Train Accident: जब ट्रेन हादसे में 40 की मौत के बाद रेल मंत्री को दे दी गई मौत की सजा, अधिकार भी नहीं बख्‍शे गए

[ad_1]

Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में अब तक 275 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी मृतकों में 100 से ज्‍यादा लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. ओडिशा सरकार ने निर्देश दिया कि पहचान होने तक 100 शवों को भुवनेश्‍वर एम्‍स में रखा जाए. लावारिस शवों को एम्‍बाल्मिंग के जरिये संरक्षित किया जा रहा है. बालासोर ट्रेन हादसे में 1,000 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं. ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में सिग्‍नल की खामी भी सामने आ रही है. वहीं, सीबीआई टीम ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनास्‍थल का मुआयना भी किया. साथ ही रेलवे अधिकारियों से पूछताछ कर हादसे के कारण जानने की कोशिश की जा रही है.

कुछ ऐसी ही दुर्घटना जुलाई 2011 में चीन में भी हुई थी, जिसके बाद रेल मंत्री और दो अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई गई थी. दरअसल, चीन के शहर वेनजुओ में दो हाई-स्‍पीड ट्रेनों के आमने-सामने से टकराने पर 40 यात्रियों की मौत हो गई थी. सरकारी के आंकड़ों के मुताबिक, इस रेल दुर्घटना में 172 लोग जख्‍मी भी हुए थे. हादसे के तुरंत बाद चीन के रेल मंत्री को पद से हटा दिया गया. नए रेल मंत्री ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य संभाला. इसके बाद दुर्घटना की जांच की गई.

ये भी पढ़ें – Explainer : क्या होता है डीएनए टेस्ट, कितने दिनों में आता है रिजल्ट, रेल हादसे में कैसे ली जाएगी इसकी मदद

death sentence to Rail Minister, Rail Minister Liu Zhijun, Chinese Rail minister, Train Accident, Balasor Train Accident, railway minister, China, death of 40 in the train accident, railway officials, Indian Railways, Train, Railway, Ashwini Vaishnav, PM Narendra Modi, Death toll in Train Accident, CBI, Odisha Train Accident

रेल हादसे की जांच में पाया गया कि दुर्घटना रेलवे सिग्‍नल सिस्‍टम में खामी की वजह से हुआ. (Image: CNN)

रेल मंत्री को मौत की सजा
रेल हादसे की जांच में पाया गया कि दुर्घटना रेलवे सिग्‍नल सिस्‍टम में खामी की वजह से हुआ. आगे की जांच में पाया गया कि सिग्‍नल सिस्‍टम का कॉन्‍ट्रैक्‍ट देने के लिए रेल मंत्री और अधिकारियों ने भ्रष्‍टाचार किया था. इसके लिए ट्रेन और यात्रियों की सुरक्षा से समझौता तक किया गया. नतीजतन भयंकर हादसा हुआ और यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी. मामला जब अदालत में पहुंचा तो हादसे के वक्‍त रेल मंत्री रहे लियु झिजुन को भ्रष्‍टाचार और सत्‍ता के दुरुपयोग का दोषी ठहराते हुए बीजिंग के कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई.

ये भी पढ़ें – इतिहास में आज: जब चीन में हजारों छात्रों की कर दी गई थी हत्या!

खत्‍म कर दिया रेल मंत्रालय ही
लियु झिजुन पर 25 साल में एक करोड़ डॉलर की घूस लेने के आरोप लगाए गए थे. यही नहीं, झिजुन पर आरोप था कि उहोंने घूस लेकर 11 लोगों को रेलवे के विभिन्‍न कॉन्‍ट्रैक्‍ट हासिल करने में मदद की थी. अभियोजन पक्ष ने सीधा आरोप लगाया था कि रेल मंत्री ने घूस लेकर सरकारी रेल सेवा के ठेके बांटे. चीन में एक समय तक बेहद ताकतवर माने जाने वाले झिजुन को घटना के तत्‍काल बाद पद से बर्खास्‍त कर दिया गया था. इसके बाद उन्‍हें कम्‍युनिस्‍ट पार्टी से निलंबित कर दिया गया. वहीं, मार्च 2013 में रेल मंत्रालय को ही खत्‍म कर दिया गया. दरअसल, सरकारी ऑडिट में रेल विभाग और मंत्रालय में भ्रष्‍टाचार के मामले उजागर हुए थे.

death sentence to Rail Minister, Rail Minister Liu Zhijun, Chinese Rail minister, Train Accident, Balasor Train Accident, railway minister, China, death of 40 in the train accident, railway officials, Indian Railways, Train, Railway, Ashwini Vaishnav, PM Narendra Modi, Death toll in Train Accident, CBI, Odisha Train Accident

बीजिंग के कोर्ट ने रेल मंत्री के अलाचा दो रेल अधिकारियों को भी मौत की सजा सुनाई थी. (Image: Wikipedia)

किन अधिकारियों की दी मौत की सजा
रेल मंत्री लियु के अलावा रेल मंत्रालय के डिप्‍टी चीफ इंजीनियर झांग शुगआंग और चाइना रेलवे सिग्‍नल एंड कम्‍युनिकेशन कॉर्प के बोर्ड में चेयरमैन मा चेंग को भी हादसे के लिए जिम्‍मेदार ठहराया गया था. रेलवे के इन दोनों अधिकारियों को भी अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी. बता दें कि लियु को 2003 में चीन का रेल मंत्री बनाया गया था. उन्‍होंने अपने कार्यकाल में चीन के रेल नेटवर्क का जमकर विस्तार किया, जिसमें अरबों डॉलर का निवेश हुआ. बता दें कि चीन में दुनिया का सबसे बड़ा हाई-स्‍पीड रेल नेटवर्क है. हालांकि, उसकी सुरक्षा पर सवाल उठते रहे हैं. लियु को 2011 के हादसे के बाद गिरफ्तारी से पहले तक उनके कामों के लिए चीन में बहुत सम्‍मान दिया जाता था.

Tags: Indian Railways, Odisha Train Accident, Pm narendra modi, Train accident

[ad_2]

Source link