These secret places of Kumaon revealed first time for tourism got the support of IRCTC – News18 हिंदी

[ad_1]

हिमांशु जोशी/पिथौरागढ़: उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में कई ऐसे प्राचीन और आश्चर्य से भरे धार्मिक स्थल हैं, जो अभी बाहरी राज्यों और दुनिया की नजरों से दूर हैं. इन्हें अब सामने लाने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड ने भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) के साथ मिलकर एक विशेष पर्यटक ट्रेन शुरू की है, जिसे मानसखंड एक्सप्रेस नाम दिया है.

कुमाऊं का अति प्राचीन नाम है मानसखंड
प्राचीन भारतीय ग्रंथों में उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र को मानसखंड कहा जाता है, जो काफी रहस्यों और सांस्कृतिक विरासत से भरा हुआ है. मानसखंड एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा 22 अप्रैल को पुणे से शुरू हो रही है, जो 24 अप्रैल को उत्तराखंड के टनकपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. यात्री लोनावाला, पनवेल, कल्याण, नासिक सहित विभिन्न स्टेशनों से ट्रेन में चढ़ सकते हैं. इसके बाद शुरू होती है उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र की यात्रा, जो 10 रात और 11 दिन में पूरी होगी.

इस यात्रा में ये जगह हैं शामिल
मानसखण्ड की इस यात्रा में नैनीताल , भीमताल, अल्मोड़ा, चौकोरी, पूर्णागिरि मंदिर, हाट कालिका मंदिर, कटारमल, कैंची धाम, चितई गोलू देवता, जागेश्वर, शारदा घाट, पाताल भुवनेश्वर, मायावती आश्रम, नानकमत्ता जैसे मनमोहक स्थानों की यात्रा शामिल होगी.

पिथौरागढ़ की दो जगह भी है शामिल
पिथौरागढ़ की जिला अधिकारी रीना जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसखंड की इस यात्रा में जिले के दो महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल पाताल भुवनेश्वर और हाट कालिका को शामिल किया गया है.

धार्मिक पर्यटन की हैं अपार संभावनाएं
कुमाऊं क्षेत्र की बात करें तो यहां प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही धार्मिक पर्यटन की अपार संभावना है. अभी तक प्रचार -प्रसार न होने से कई ऐसी अद्भुत जगह भी हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. सरकार के इस प्रयास से अन्य राज्यों के लोग पहली बार धार्मिक पर्यटन से जुड़ेंगे. इससे उम्मीद लगाई जा सकती है कि पर्यटन के क्षेत्र में कुमाऊं क्षेत्र भी विकसित हो सकेगा.

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
आईआरसीटीसी ट्रेन में संपूर्ण सेवाओं की सुविधा प्रदान करेगा. बुकिंग और अधिक जानकारी के लिए, इच्छुक यात्री irctctourism.com/ भारतगौरव पर जा सकते हैं या निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. 9321901804, 9321901808, 9321901799, 8287931707, 9321901845, 9321901801.

NOTE- ख़बरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें!   यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें…

Tags: Irctc, Local18, Pithoragarh news

[ad_2]

Source link