The Vial-India’s Vaccine Story: लॉकडाउन से आर्थिक संकट का अंदाजा था, फिर भी क्यों वही रास्ता चुना? PM मोदी ने बताई इसकी वजह

[ad_1]

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतना भारत के लिए इतना आसान भी नहीं था. पूरी दुनिया को हिलाकर रखने वाली इस खतरनाक महामारी से जंग जीतने के लिए मोदी सरकार को आर्थिक संकट के जोखिम को दरकिनार करते हुए लॉकडाउन जैसा कड़ा फैसला लेना पड़ा था. हालांकि, इस बात का अंदाजा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी था. लेकिन तब भी पीएम मोदी ने ‘जान है तो जहान है’ के मूल मंत्र को अपनाते हुए कड़ा फैसला लिया और लॉकडाउन लगाने का फैसला किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्ट्री टीवी18 की डॉक्यूमेंट्री ‘द वायल-इंडियाज वैक्सीन स्टोरी’ में कोरोना काल और लॉकडाउन मसले पर विस्तार से बातचीत की है. इस बातचीत में पीएम मोदी ने बताया कि उन्हें कोरोना लॉकडाउन से उत्पन्न होने वाले आर्थिक संकट का अंदाजा था, मगर उन्होंने लोगों की जिंदगी को प्राथमिकता देते हुए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘वैश्विक महामारी… यह शब्द ही अपने आप में बहुत डरावना है. अच्छों-अच्छों को यह हिला देता है. दुनिया के कई देशों में स्थिति की भयावहता, शव पड़े हुए हैं… अस्पताल भरे पड़े हैं, ये सारी चीजें दुनिया में दिखने लगी थीं. यह सही है कि भारत में उस समय इसका ज्यादा प्रभाव नहीं था, लेकिन आज विश्व बहुत ही छोटा हो गया है, इंटरकनेक्टेड है. इंटररिलेटेड है, इंटरडिपेंडेंट है. आवाजाही बहुत तेजी से हो रही है. कहीं पर हो रहा है, इसलिए हमारे यहां नहीं होगा, ऐसा सोचने की मूर्खता करना उचित नहीं होगा, यह पहला विचार मेरे मन में था.’ ” isDesktop=”true” id=”5645513″ >

उन्होंने आगे कहा, ‘पैंडेमिक से बचने का रास्‍ता एक ही है, खुद को बचाओ. जान है तो जहान है. इस भाव का इस्तेमाल मैंने लोगों को एजुकेट करने के लिए किया. जनता कर्फ्यू का पालन देश की जनता ने किया. आर्थिक मुसीबतें आएंगी, पता था. सप्‍लाई चेन पर इतना बड़ा संकट आने के बाद लोगों को मुसीबत आएगी, यह पता था. इतने बड़े देश में इतना बड़ा लॉकडाउन, इतने दिन का लॉकडाउन, यह भी दुनिया में अजूबा है. विश्‍व का कोई देश, अपने देश के नागरिकों को उस दिशा में नहीं ले जा पाया.’

कोरोना काल को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि भारत कभी भी कोरोना के खिलाफ युद्ध से निपटने में सक्षम नहीं होगा, जीतना तो दूर की बात है. जब कोविड-19 महामारी ने दुनिया पर हमला बोला तो कई लोगों ने अनुमान लगाया कि भारत जैसा बड़ा और विविधिता वाला देश इस वायरस की चपेट में आकर बुरी तरह प्रभावित हो जाएगा, जिसने कई विकसित और अमीर देशों को अपने घुटनों पर ला दिया था.

Tags: Coronavirus, India news, PM Modi

[ad_2]

Source link