The Vial: कैसे कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम से भारत हुआ गौरवान्वित, मनोज वाजपेयी से सुनिए पूरी दास्तां

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत ने कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) को लेकर कैसे सफलता हासिल की और इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए देश को कौन सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा इसी से रूबरू कराने के लिए द वायल नाम की डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई है. इस डॉक्यूमेंट्री के सूत्रधार बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मनोज वाजपेयी हैं. इसे लेकर उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए सम्मान है.

इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘भारत की कोविड-19 वैक्सीन की कहानी देश के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. एक भारतीय होने के नाते हमें इसके बारे में जानना चाहिए और गर्व का अनुभव करना चाहिए. यह फिल्म हमारे लाखों स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को समर्पित है, जिनकी बदौलत इतनी कम समयावधि में एक अंसभव सा दिखने वाला वैक्सीन कार्यक्रम तमाम चुनौतियों के बाद भी संभव हो पाया. यही वजह है कि आज हम लोग आत्मविश्वास के साथ अपने घरों से बाहर निकल पा रहे हैं. मैं इस डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा बनकर बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.’

ये भी पढ़ें- कोविड वैक्सीनेशन के मामले में भारत कैसे बना दुनिया में नंबर 1, ‘The Vial’ में देखें पूरा सफर

वाजपेयी का कहना है कि सरकार, स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के प्रयासों से लोग सुरक्षित हैं और अपने घरों से निकल पा रहे हैं. वाजपेयी ने कहा कि मैं इस डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. वाजपेयी ने इस डॉक्यूमेंट्री में सूत्रधार की भूमिका बखूबी निभाई है. जो मुद्दे आम लोगों की समझ से बाहर हैं, उन्हें बेहतरीन तरीके से समझाने की कोशिश की है. इसके साथ ही उन्होंने इस प्रक्रिया से जुड़ी जटिल बातों को आसानी से समझाया है जिससे कि किसी के लिए भी इस पूरे सफर की चुनौतियों और उसकी प्रक्रिया को समझना आसान हो सके.

डॉक्यूमेंट्री में दिखेंगी ये हस्तियां
मनोज बाजपेयी के साथ ही डॉक्यूमेंट्री में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के साथ-साथ डॉ. सुमित अग्रवाल (वैज्ञानिक, आईसीएमआर), डॉ. शमिका रवि (पब्लिक पॉलिसी एक्‍सपर्ट), डॉ. देवी शेट्टी (संस्थापक, नारायण हृद्यालय) और डॉ. कृष्णा एल्ला (चेयरमैन, भारत बायोटेक) नज़र आएंगे. बताया जा रहा है कि यह अब तक की पहली ऐसी डॉक्यूमेंट्री है, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 जैसी महामारी पर ‘भारत की जीत’ पर विस्तार से चर्चा करेंगे.

‘द वायल’ में कुछ ऐसी केस स्टडीज पर करीब से नजर डाली गई है, जो भारत सरकार और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के दृढ़ संकल्प पर ध्यान केंद्रित कराती हैं, जिसकी वजह से दूर-दराज और दुर्गम इलाकों में भी लोगों को टीके उपलब्ध कराए जा सकें.

बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी ने अपने करियर में गैंग्स ऑफ वासेपुल, शूल, सत्या, अलीगढ़, राजनीति जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है. मूलतः बिहार के रहने वाले मनोज वाजपेयी का नाम हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों की फेहरिस्त में शुमार है.

Tags: Coronavirus vaccination, Covid Vaccination, Manoj Bajpayee, Narendra modi

[ad_2]

Source link