The leaves of this tree are rich in vitamins and the fruit is beneficial for health – News18 हिंदी

[ad_1]

विशाल भटनागर/मेरठ. प्रकृति में काफी ऐसे पेड़ है जो धार्मिक व आयुर्वेदिक दृष्टि से काफी अहम स्थान रखते हैं. कुछ इसी तरह का वर्णन बेलपत्र के पेड़ में भी देखने को मिलता है. जहां शिवरात्रि के दिन इस पवित्र पेड़ के पत्ते और बेलपत्र को भगवान शिव को अर्पित किए जाते हैं. वहीं, आयुर्वेदिक दृष्टि से देखा जाए तो विभिन्न प्रकार की दवाइयां में भी इस पेड़ की छाल पत्ते का उपयोग किया जाता है.

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बॉटनी डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर विजय मलिक ने बताया कि बेलपत्र का फल, पत्ती और छाल बेहद उपयोगी है. उन्होंने बताया कि अगर इसकी छाल का काढ़ा बनाकर पिया जाए तो यह पेट से संबंधित विभिन्न बीमारियों में राहत पहुंचाता है. वहीं, जो उसके पत्ते होते हैं. अगर उसका अर्क निकालकर पिया जाए तो कोलेस्ट्रॉल से संबंधित समस्या से भी राहत मिलती है. इसी के साथ-साथ शरीर के अंदर जो विभिन्न प्रकार के संक्रमण होते हैं. उसकी रोकथाम में भी यह मदद करता है.

इन बीमारियों में रामबाण है ये फल
बेलपत्र के पके हुए फल को प्रतिदिन खाने से पेट से संबंधित किसी प्रकार की भी समस्या नहीं होगी. वहीं, जिस किसी को भी अगर दस्त संबंधित समस्या है. अगर वह इस फल को खाएगा तो उसको काफी राहत मिलेगी. इतना ही नहीं अगर घी और फल को एक साथ मिलाकर खाया जाए तो यह दिल को भी काफी स्वस्थ रखता है. दरअसल, बेल पत्र विटामिन A, C, कैल्शियम, खनिज b1, b2,फाइबर युक्त होता है. जो सेहत के लिए काफी लाभदायक होते हैं.

Tags: Food, Health, Local18, Meerut news, UP news

[ad_2]

Source link