Smita Patil: मॉडर्न खयालों की थी स्मिता पाटिल, जींस-टॉप पर पहन लेती थीं साड़ी, लीक से हटकर लेती थीं फैसले

[ad_1]

मुंबई. स्मिता पाटिल (Smita Patil) बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री में से है जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलो में अपनी एक खास जगह बनाईं. उन्होंने फिल्मो के जरिये जिस तरह अपनी छाप छोड़ी है, उसके लिए आज भी लोग उन्हें याद करते है. स्मिता पाटिल (Smita Patil Death Anniversary) की आज पुण्यतिथि हैं. आज के दिन महज 31 साल की उम्र 13 दिसंबर 1986 को उनका निधन हो गया था. आइए उनकी पुण्यतिथि पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में…

70 और 80 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने वाली दिगवंत दिग्गज अदाकारा स्मिता पाटिल (Smita Patil) की आज की डेथ एनवर्सरी हैं. 17 अक्टूबर, 1955 को महाराष्ट्र के पुणे में जन्मीं स्मिता पाटिल के पिता शिवाजी राय पाटिल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके थे. उनकी मां विद्या ताई पाटिल समाज सेविका थीं. 3 बहनों में मझली स्मिता बॉलीवुड में अपने सांवले रंग और बोलने वालीं आंखों की वजह से फेमस थी.

smita patil

स्मिता पाटिल अपने किरदार में डूब जाती थीं. (फोटो साभार:_prat/Instagram)

स्मिता पाटिल ने पुणे से ही अपनी पढ़ाई की थी. बचपन से ही स्मिता पाटिल को एक्टिंग और ड्रामा का शौक था. उन्होंने हिंदी के साथ-साथ बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया था. महज 10 बरस के फिल्मी करियर में स्मिता ने कई यादगार फिल्में बॉलीवुड को दीं.

एक्ट्रेस बनने से पहले स्मिता न्यूज रीडर थीं. कहा जाता है कि 16 साल की उम्र में उन्होंने बतौर न्यूज रीडर नौकरी करना शुरू कर दिया था. वह मुंबई में दूरदर्शन पर मराठी में समाचार पढ़ा करती थीं. उस समय लड़कियों का जीन्स पहनना समाज को मुंह चिढ़ाने जैसी बात हुआ करती थी, लेकिन मॉडर्न खयालों की स्मिता जीन्स-टॉप पहनकर न्यूजरूम में दाखिल होती थीं और जीन्स के ऊपर से ही साड़ी लपेटकर कैमरे के सामने न्यूज पढ़ती थीं.

Smita Patil

स्मिता पाटिल की जिंदगी ने तब करवट ली जब उनकी मुलाकात मशहूर फिल्ममेकर श्याम बेनेगल से हुई. बेनेगल एक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे थे और स्मिता की प्रतिभा को पहचानते हुए उन्होंने अपनी फिल्म ‘चरणदास चोर’ में उन्हें रोल ऑफर किया.

‘चरणदास चोर’ के बाद स्मिता का फिल्मी सफर शुरू हो गया. 70 और 80 के दशक में स्मिता ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं. उन्हें 1981 में ‘चक्र’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साल 1985 में पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित हुईं.

Smita Patil

स्मिता पाटिल ने जितनी भी फिल्में कीं, उनमें ज़्यादातर औरतों के हक़ की आवाज़ उठाने वाली ही रहीं.

बता दें कि अपनी पर्सनल लाइफ में स्मिता काफी जिंदादिल थीं. करियर के साथ ही वह राज बब्बर के संग अपनी लव स्टोरी के लिए भी उन दिनों काफी चर्चा में रही हैं.

फिल्म ‘भीगीं पलके’ की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात राज बब्बर से हुई. मुलाकात प्यार में बदला और दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया. लीक से हटकर फिल्में करने वाली एक्ट्रेस ने निजी जीवन में भी कुछ ऐसे ही फैसले किए.

prateik babbar, smita patil

प्रतीक बब्बर को जन्मदिन की बधाई. (फोटो साभार: _prat/Instagram)

राज बब्बर पहले से ही शादीशुदा थे, जब स्मिता का साथ मिला तो अपनी वाइफ नादिरा को छोड़कर स्मिता के साथ रहने लगे. स्मिता के इस फैसले से उनके राजनेता पिता और मां भी काफी नाराज हुईं.

कहा जाता है कि जब स्मिता मााता-पिता इस बारे में राज से बातें की तो वह कहा करते थे कि वो अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर, उनसे शादी कर लेंगे और इस तरह साल 1985 में दोनों ने शादी कर ली. 28 नवंबर, 1986 को स्मिता ने प्रतीक बब्बर को जन्म दिया और 13 दिसंबर, 1986 को उनका निधन हो गया.

Tags: Birth anniversary, Bollywood actress, Happy birthday, Prateik Babbar, Raj babbar

[ad_2]

Source link