Sikkim Army Accident: जानें, सैन्य ट्रक हादसे में शहीद हुए 16 जवानों के नाम

[ad_1]

नई दिल्ली. उत्तरी सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को सेना का एक ट्रक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जेसीओ) समेत 16 सैन्यकर्मी शहीद हो गए. सेना ने यह जानकारी दी. सेना के अनुसार, चार घायल जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला गया है. इसने एक बयान में कहा, ‘उत्तरी सिक्किम के जेमा में 23 दिसंबर को सेना के एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से भारतीय सेना के 16 बहादुर कर्मियों की जान चली गई.’

सेना के अनुसार, दुर्घटना का शिकार हुआ ट्रक सुबह के समय चत्तेन से थांगू की ओर जा रहे तीन वाहनों के काफिले में शामिल था. इसने कहा, ‘रास्ते में ज़ेमा में वाहन एक तीव्र मोड़ पर एक खड़ी ढलान से फिसल गया. तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया और चार घायल जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया है.’ सेना ने कहा, ‘दुर्भाग्य से, तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों ने दुर्घटना में लगी चोटों के कारण दम तोड़ दिया. भारतीय सेना दुख की इस घड़ी में शोकसंतप्त परिवारों के साथ खड़ी है.’

पीएम मोदी और रक्षा मंत्री ने जवानों की मौत पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना के जवानों की मौत पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘सिक्किम में सड़क दुर्घटना में हमारे बहादुर सैन्यकर्मियों की मौत से दुखी हूं. शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह सैनिकों की मृत्यु से ‘बहुत दुखी’ हैं. उन्होंने कहा, ‘राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए अत्यंत कृतज्ञ है. शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

सिक्किम रोड एक्सीडेंट में शहीद हुए आर्मी जवानों के नाम और पता:
1. चंदन कुमार मिश्र, नायब सुबेदार, खगड़िया बिहार
2. ओंकार सिंह, नायब सुबेदार, पठानकोट पंजाब
3. गोपीनाथ मकूर, हवलदार, बांकुड़ा पश्चिम बंगाल
4. सुखा राम, सिपाही, जोधपुर राजस्थान
5. रविंदर सिंह थापा, नायक, पंतनगर उत्तराखंड
6. विकास एस, नायक, पलक्कड़ केरल
7. प्रमोद सिंह, नायक, आरा बिहार
8. भूपेंद्र सिंह, नायक, एटा उत्तर प्रदेश
9. श्याम सिंह यादव, नायक, उन्नाव उत्तर प्रदेश
10. लोकेश कुमार, नायक, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
11. विकास कुमार, ग्रेनेडियर, फतेहाबाद हरियाणा
12. गुरनाम सिंह, सुबेदार, जैसलमेर राजस्थान
13. अरविंद कुमार, हवलदार, भिवानी हरियाणा
14. सोमवीर सिंह, नायक, हिसार हरियाणा
15. सनोज कुमार, नायक, झुंझुनु राजस्थान
16. चरन सिंह, हवलदार, लखनऊ उत्तर प्रदेश

सेना अध्यक्ष ने जाहिर की संवेदना
सेना ने एक ट्वीट में कहा कि थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे और बल के सभी रैंक के अधिकारियों ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले ‘वीरों’ के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की. इसने कहा, ‘जनरल मनोज पांडे और भारतीय सेना के सभी रैंक के अधिकारी सिक्किम में एक दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले बहादुरों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’

Tags: Indian army, Sikkim

[ad_2]

Source link