Satish kaushik had huge crush on archana puran singh make scene in program in dubai while she hugged him for support

[ad_1]

मुंबई. बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी कॉमेडी और अदाकारी का जलवा बिखेरने वाले सतीश कौशिक का बुधवार रात मुंबई में निधन हो गया. 12 अप्रैल 1965 को जन्मे सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. अपने 40 साल से ज्यादा के करियर में सतीश कौशिक ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.

अभिनय के साथ सतीश कौशिक ने डायरेक्शन और फिल्म प्रोडक्शन में भी खूब नाम कमाया. सतीश कौशिक के निधन पर पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. सतीश कौशिक का दिल कभी अर्चना पूरन सिंह के लिए भी धड़का करता था. इतना ही नहीं अर्चना पूरन सिंह पर सतीश कौशिक को तगड़ा क्रश था. एक अर्चना पूरन सिंह ने सतीश कौशिक को गले लगा लिया था. यहीं से सतीश के अरमान जाग गए थे. सतीश कौशिक ने कपिल शर्मा शो में खुद इसका किस्सा शेयर किया था.

खुद बताया अर्चना को दिल हारने का किस्सा
सतीश कौशिक बीते दिनों अपनी फिल्म कागज का प्रमोशन करने अपने अजीज दोस्त अनुपम खेर के साथ कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे. यहां सतीश कौशिक ने अर्चना को देख एक सालों पुराना किस्सा याद किया. जिसमें सतीश ने बताया कि अर्चना पूरन सिंह पर उन्हें क्रश हो गया था. सतीश ने बताया, ‘साल 1993 में हमने एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम था रूप की रानी चोरों का राजा. हम इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए दुबई में एक शो करने गए थे.
” isDesktop=”true” id=”5506291″ >

मेरे साथ इस शो में अर्चना पूरन सिंह भी थी. शो के दौरान अर्चना रोते हुए मेरे पास आई और बताया कि कुछ लड़कों ने उन्हें छेड़ने की कोशिश की. यह सुनकर मुझे लगा कि इसे इंप्रेस करने का यही एक तरीका है. मैंने गुस्से में शो के ऑर्गनाइजर को बुलाया और रोल दिया. कि मेरी दोस्त के स साथ बत्तामीजी हो रही है, मैं शो बंद करा दूंगा और दुबई में शो हो नहीं पाएगा. इसके बाद ऑर्गनाइजर ने उन लड़कों को बुलाया और अर्चना से माफी मंगवाई. इतना ही नहीं उन लड़कों ने अर्चना के पैर भी छुए. इसके बाद अर्चना ने मुझे गले लगा लिया. इसी समय मुझे अर्चना पर क्रश हो गया.’

भारतीय सिनेमा का चमकता सितारा थे सतीश कौशिक
सतीश कौशिक ने अपने 40 साल से ज्यादा के करियर में बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं. सतीश कौशिक को ‘राम-लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ के लिए दो बार बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

एक्टिंग के साथ सतीश कौशिक ने डायरेक्शन और राइटिंग के साथ ही टीवी शो में एंकरिंग कर खूब नाम कमाया. सतीश कौशिक ने शेखर कपूर के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. सतीश के अभिनय को हमेशा याद रखा जाएगा. साथ ही उनकी सिनेमा विरासत हमेशा उनके नाम के साथ गर्व करती रहेगी.

Tags: Satish kaushik

[ad_2]

Source link