Rohit shetty birthday started working assistant director at 17 years directorial debut 2003 zameen inspiring story

[ad_1]

नई दिल्ली- रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) को आज बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर के नाम से भी जाना जाता है. ‘सूर्यवंशी’, ‘सिंघम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘सिंबा’ जैसी एक्शन से भरपूर फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी आज अपना 49वां बर्थडे मना रहे हैं. आज भले ही बॉलीवुड में रोहित शेट्टी के नाम का डंका बजता हो, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब ये डायरेक्टर खाने तक को मोहताज थे. तो चलिए आज डायरेक्टर के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं-

रोहित शेट्टी फिल्मों की दुनिया में आउटसाइडर नहीं थे. रोहित की मां रत्ना शेट्टी और पिता एमबी शेट्टी फिल्मी दुनिया से ही ताल्लुक रखते थे. उनकी मां बॉलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट थीं और पिता एक्शन कोरियोग्राफर और स्टंटमैन थे. रोहित के पिता ने हिंदी और कन्नड़ की कई फिल्मों में काम किया था. लेकिन बहुत कम उम्र में ही रोहित शेट्टी के सिर से पिता का साया उठ गया था.

पिता के गुजर जाने के बाद उनके घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी, जिस वजह से रोहित शेट्टी को बहुत ही कम उम्र में जिम्मेदारियों का बोझ उठाना पड़ा था. रोहित ने 14 साल की उम्र में ही डायरेक्टर बनने का फैसला कर लिया था, लेकिन फिल्मों में उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी.

17 साल की उम्र से ही शुरू किया था काम
रोहित शेट्टी ने महज 17 साल की उम्र में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्री में कदम रखा था. वह अजय देवगन की फिल्म ‘फूल और कांटे’ में असिस्टेंट डायरेक्टर थे. उसके बाद उन्होंने 13 सालों तक कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया. इतना ही नहीं, रोहित शेट्टी ने तब्‍बू और काजोल जैसी कई हीरोइनों के साथ बतौर स्‍पॉटबॉय भी काम किया था.

2003 में बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था
डायरेक्टर को उन दिनों प्रतिदिन के केवल 35 रुपये ही मिलते थे. लेकिन फिर साल 2003 में उन्होंने अजय देवगन के साथ ही बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया. उन्होंने अजय देवगन और अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘जमीन’ का निर्देशन किया था. इसके बाद रोहित शेट्टी ने अजय देवगन के साथ एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी.

100 करोड़ रुपये से ज्यादा है नेट वर्थ
रोहित शेट्टी को ‘गोलमाल’ सीरीज और ‘सिंघम’ से बेहिसाब पॉपुलैरिटी मिली. इन दोनों ही सीरीज में अजय देवगन लीड रोल में नजर आए थे. आज रोहित शेट्टी बॉलीवुड के सबसे सफल डायरेक्टर में गिने जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी हर फिल्म पर करोड़ों खर्च करने वाले रोहित शेट्टी की कुल संपत्ति 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Tags: Bollywood Birthday, Entertainment news., Rohit shetty

[ad_2]

Source link