Ranji Trophy Day 1 Live: हरियाणा की टीम 46 रन पर सिमटी, विहारी ने टीम को संभाला

[ad_1]

नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी के नए सीजन (Ranji Trophy 2022-23) की शुरुआत आज से हो गई है. टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें उतर रही हैं. इन्हें एलीट और प्लेट कैटेगरी में बांटा गया है. एलीट कैटेगरी में 8-8 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से 2-2 टीमें अगले राउंड में जाएंगी. वहीं प्लेट ग्रुप में 6 टीमें हैं. एलिट और प्लेट ग्रुप के अलग-अलग चैंपियन देखने को मिलेंगे. प्लेट ग्रुप में कमजाेर टीमों जैसे अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर को मौका दिया गया. पिछले सीजन में इन टीमों के खिलाफ बहुत अधिक रन बन गए थे. ऐसे में बीसीसीआई ने टूर्नामेंट की रोचकता बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया है. अजिंक्य रहाणे से लेकर मयंक अग्रवाल तक इसमें उतर रहे हैं. ये सभी बड़े खिलाड़ी अभी भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में वहां यहां अच्छा प्रदर्शन टीम में अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे.

मप्र ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन का खिताब जीता था. टीम ने फाइनल में मुंबई जैसी टीम को मात दी थी. ऐसे में इस बार भी उसके खिलाड़ी यहां अच्छा प्रदर्शन करन चाहेंगे. दूसरी ओर मुंबई ने सबसे अधिक बार टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा किया है. हालांकि पहले राउंड के कुछ ही मैच का लाइव फैंस देख सकेंगे.

  • रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र (MAH) vs दिल्ली (DEL) का मैच कब शुरू होगा?

    मैच 13 दिसंबर, मंगलवार को आयोजित किया जाएगा.

  • कहां खेला जाएगा महाराष्ट्र (MAH) vs दिल्ली (DEL) का मैच?

  • यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा.

  • महाराष्ट्र (MAH) vs दिल्ली (DEL) किस समय शुरू होगा?

  • मैच भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे से शुरू होगा.

  • कौन से टीवी चैनल महाराष्ट्र (MAH) बनाम दिल्ली (DEL) मैच का प्रसारण करेंगे?

  • महाराष्ट्र बनाम दिल्ली मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

  • महाराष्ट्र (MAH) बनाम दिल्ली (DEL) मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?

  • महाराष्ट्र बनाम दिल्ली मैच Disney+ Hotstar पर लाइव स्ट्रीम होने के लिए उपलब्ध है.

    [ad_2]

    Source link