IND vs BAN, 1st Test: भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट घर बैठे कैसे देखें एकदम फ्री?

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज हार गया. टीम इस हार का बदला लेने और आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेगी. भारत पहले टेस्ट में बांग्लादेश से चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजे से भिड़ेगा. बांग्लादेश से हार के बावजूद भारतीय टीम को मेजबान देश के खिलाफ अपने तीसरे वनडे से कुछ सकारात्मक चीजें मिलीं. वे एक प्रभावशाली बल्लेबाजी प्रदर्शन का प्रदर्शन करते हुए कुल 409 रन बनाने में सफल रहे.

भारतीय टीम को चोट से जुड़ी कुछ समस्याएं हैं. सीनियर खिलाड़ियों के बिना भारतीय टीम पहला टेस्ट खेलने उतरेगी. रोहित शर्मा का अंगूठा चोटिल हो गया है और वह पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को चुना गया है. लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा भी चोट की वजह से बाहर हैं. नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को इन दोनों की जगह शामिल किया गया है. केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे और चेतेश्वर पुजारा उपकप्तान होंगे.

  • भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच किस तारीख को खेला जाएगा?

    भारत बनाम बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर, बुधवार को खेला जाएगा.

  • कहां खेला जाएगा भारत बनाम बांग्लादेश मैच?

  • भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा.

  • कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम बांग्लादेश मैच?

  • भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा.

  • कौन से टीवी चैनल भारत बनाम बांग्लादेश मैच का प्रसारण करेंगे?

  • भारत और बांग्लादेश का मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर उपलब्ध होगा.

    IND vs BAN Pitch Report, Weather Forecast: चटगांव में क्‍या पूरे 5 दिन हो पाएगा लाइव एक्‍शन? केएल राहुल के कंधों पर अहम जिम्‍मेदारी

  • भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच की लाइव टेलीकास्ट फ्री में कहां देखें?

  • भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच की लाइव टेलीकास्ट फ्री में डीडी स्पोर्ट्स (DD SPORTS)पर देख सकते हैं.

  • भारत बनाम बांग्लादेश मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?

  • भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच SonyLIV पर लाइव देखा जा सकता है. मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो करिए.

    ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI:
    शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

    ऐसी हो सकती है बांग्लादेश की प्लेइंग XI:
    नजमुल हुसैन शान्तो, नजमुल हक, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, लियोन दास, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शरीफुल इस्लाम, एबादत हुसैन, तैजुल इस्लाम.

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    FIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 10:51 IST

    [ad_2]

    Source link