Pragya Thakur slammed Rahul Gandhi on his statement in London said he must be thrown out of country

[ad_1]

हाइलाइट्स

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
बीजेपी सांसद ने कहा कांग्रेस नेता को देश से बाहर फेंक देना चाहिए
राहुल गांधी ने संसद की कार्रवाही पर की थी टिप्पणी

भोपाल. भाजपा की लोकसभा सदस्य प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विदेशी धरती पर दिए गए उनके कुछ विवादास्पद बयानों के लिए देश से निकाल करके फेंक दिया जाना चाहिए. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लंदन में ब्रिटिश सांसदों से कहा था कि भारत की लोकसभा में विपक्ष के लिए माइक अकसर ‘खामोश’ करा दिए जाते हैं. राहुल ने हाउस ऑफ कॉमन्स परिसर में स्थित ग्रैंड कमेटी रूम में विपक्षी दल लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की थी.

मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि चाणक्य ने कहा था कि ‘विदेशी महिला से उत्पन्न पुत्र कभी देशभक्त नहीं हो सकता और राहुल गांधी ने इस कथन को सच साबित कर दिया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे भारत के नहीं हो, मान लिया हमने, क्योंकि जो आपकी माताजी हैं वह इटली की हैं.’ वह राहुल गांधी द्वारा संसद में विपक्ष की आवाज दबाए जाने के आरोपों पर पूछे गए सवालों का जवाब दे रही थीं. पलटवार करते हुए भाजपा सांसद ने दावा किया कि कांग्रेस संसद की कार्यवाही चलने नहीं दे रही है.

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने दिया बड़ा बयान

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ‘अगर संसद का कामकाज आराम से हो तो ज्यादा काम हो सकेगा, लेकिन अगर ज्यदा काम होगा, तो कंग्रेस का अस्तित्व नहीं बचेगा. कांग्रेस का अस्तित्व समाप्ति की कगार पर है. अब उनका मस्तिष्क भी भ्रष्ट हो रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी एक नेता हैं. आपको जनता ने चुना है और आप जनता का अपमान कर रहे हैं. देश का अपमान कर रहे हैं आप.’

Tags: MP Pragya Thakur, Rahul gandhi, World news



[ad_2]

Source link