Dc vs gg wpl 2023 shafali verma marizanne kapp guide delhi capitals to 10 wicket win over gujarat giants

[ad_1]

नई दिल्‍ली. वूमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League 2023) के मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम ने गुजरात जायंट्स (DC vs GG) के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. मैच की हीरो साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज मरीजान काप रही जिन्‍होंने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया. मरीजन ने अपने चार ओवरों में महज 15 रन ही खर्च किए. इसके बाद लेडी सहवाग के नाम से मशहूर ओपनिंग बैटर शेफाली वर्मा ने तूफानी बैटिंग करते हुए 28 गेंदों पर नाबाद 76 रन ठोककर दिल्‍ली की जीत पक्‍की की. दिल्‍ली ने 77 गेंद बाकी रहते हुए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

दिल्ली कैपिटल्‍स ने गुजरात जायंट्स की पारी को नौ विकेट पर 105 रन पर रोकने के बाद महज 7.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली की यह चार मैचों में तीसरी जीत जबकि गुजरात की इतने ही मैचों में यह तीसरी हार है. शेफाली ने 28 गेंद की नाबाद पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाने के साथ कप्तान मेग लानिंग (15 गेंद में नाबाद 21) के साथ 43 गेंद में 107 रन की अटूट साझेदारी की.

मैन ऑफ द मैच काप ने चार ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट चटकाये जो इस सीजन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है. काप को भारतीय तेज गेंदबाज शिखा पांडे का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 26 रन देकर तीन विकेट लिये. वामहस्त स्पिनर राधा यादव ने 19 रन देकर एक सफलता हासिल की.

तस्‍वीर में दिख रहा बच्‍चा 2 फिल्‍मों में कर चुका है काम, भारत को 2 वर्ल्‍ड कप भी जिताए, पहचाना क्‍या?

पाकिस्‍तान में खाने के पड़े लाले, सब छोड़कर UAE शिफ्ट हुआ क्रिकेटर, अब PSL का सबसे तेज शतक ठोककर मचा दी सनसनी

गुजरात जायंट्स के लिए किम गार्थ ने सबसे ज्यादा नाबाद 32 रन का योगदान दिया. उन्होंने 37 गेंद की पारी में तीन चौके लगाने के साथ सातवें विकेट के लिए जॉर्जिया वेहरहम (22) के साथ 33 और आठवें विकेट विकेट के लिए तनुजा कंवर (13) के साथ 31 रन की अहम साझेदारी की.

लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली ने दूसरे ओवर में तनुजा के खिलाफ छक्का और चौका जड़कर अपने इरादे जता दिये. उन्होंने तीसरे ओवर में गार्थ के खिलाफ हैट्रिक चौका लगाया.

शेफाली की आक्रामक पारी के सामने गार्डनर जैसी अनुभवी गेंदबाज की भी एक ना चली. उन्होंने चौथे ओवर में इस गेंदबाज के खिलाफ लगातार दो चौका लगाने के बाद गगनदायी छक्का लगाया. इसी ओवर में लानिंग ने भी लगातार दो चौके लगाये जिससे चार ओवर में ही टीम का स्कोर 57 रन हो गया.

शेफाली ने पांचवें ओवर में मानसी वर्मा के खिलाफ दो चौके जड़ने के बाद एक रन लेकर 19 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह इस टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. उन्होंने पावरप्ले के आखिरी ओवर में तनुजा के खिलाफ लगातार दो छक्के जड़े जिससे टीम ने पावर प्ले में टूर्नामेंट का रिकॉर्ड कायम करते हुए 87 रन बना लिये.

Tags: Shafali verma, Women’s Premier League, WPL 2023

[ad_2]

Source link