Phulwari Sharif PFI Terror Module: आतंकियों का पैरोकार नुरुद्दीन जंगी 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

[ad_1]

पटना. देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े नुरुद्दीन जंगी (Nooruddin Jangi) को पटना पुलिस (Patna Police) ने रविवार को न्यायालय में पेश किया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन कोर्ट ने नुरुद्दीन जंगी को 23 जुलाई तक के लिए जुडिशल कस्टडी (Judicial Custody) में भेज दिया. पेशे से वकील नुरुद्दीन जंगी ने कोर्ट में अपना पक्ष खुद रखा और कहा कि इस मामले में उसे जमानत दे देनी चाहिए. बाद में न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए एसआईटी की टीम नुरुद्दीन जंगी को जेल लेकर जाने के लिए रवाना हो गई.

पटना पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि नुरुद्दीन जंगी को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए पटना पुलिस एक बार फिर न्यायालय में आवेदन देगी. उधर इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किए गए अतहर और अरमान मलिक से पटना पुलिस की एसआईटी टीम लगातार पूछताछ कर रही है. फुलवारी शरीफ के एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहले से तैयार प्रश्नावली के माध्यम से अरमान मलिक और अतहर से कई बिंदुओं पर लंबी पूछताछ की है. अरमान मलिक जेएनयू और जामिया मिलिया से जुड़ा रहा है. वो कहने के लिए स्कूल संचालक है, लेकिन फुलवारी शरीफ में जमीन ब्रोकरेज से लेकर वेलफेयर सोसाइटी चलाने का भी वो काम करता रहा है.

बता दें कि पटना पुलिस की टीम नुरुद्दीन जंगी को लखनऊ से लेकर रविवार को पटना पहुंची थी. पटना पुलिस के इनपुट पर यूपी एटीएस ने शनिवार को नुरुद्दीन जंगी को लखनऊ के चारबाग से गिरफ्तार किया था. दरभंगा के रहने वाले नुरुद्दीन जंगी पर पीएफआई के सदस्यों को मदद पहुंचाने का आरोप है.

Tags: Bihar News in hindi, Crime News, Patna Police, PFI

[ad_2]

Source link