PHOTOS: सरहुल की खूबसूरत तस्वीरों की बीच एक संदेश ने सबको चौंकाया, देखकर सन्न रह गए लोग!

[ad_1]

शुक्रवार को राजधानी रांची की सड़कें सरहुल पर्व की अनूठी परंपरा और उसकी गाथा को सुनाती नजर आयीं. राजधानी के तमाम अखाड़ों से शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में झांकियों के माध्यम से एक से बढ़कर एक संदेश लोगों का ध्यान खींचते नजर आए. इन्हीं संदेशों में एक ने राजधानी के लोगों को सकते में ला दिया. दरअसल, रांची के अरगोड़ा क्षेत्र के पीपर टोली से भी एक झांकी निकाली गई. इस झांकी में एक तरफ जहां सरना धर्म को बेहद संजीदगी से दर्शाया गया था तो दूसरी तरफ हिंदू धर्म से उसकी तुलना कर यह साबित करने की कोशिश की गई कि आखिर सरना धर्म किस तरह हिंदू धर्म से अलग है.

[ad_2]

Source link