PHOTOS: कांग्रेस ने देशभर में किया 'चलो राजभवन' प्रदर्शन, अडानी मामले पर केंद्र सरकार को घेरा

[ad_1]

कांग्रेस ने अडानी मामले पर केंद्र सरकार की चुप्पी के खिलाफ सोमवार को देशव्यापी ‘चलो राजभवन’ आंदोलन किया. कांग्रेस अमेरिकी वित्तीय शोध संस्था ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी समूह और प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार हमले कर रही है. उल्लेखनीय है कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी समूह के खिलाफ फर्जी तरीके से लेन-देन और शेयर की कीमतों में हेर-फेर सहित कई आरोप लगाए थे. अडाणी समूह ने इन आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा था कि उसने सभी कानूनों और प्रावधानों का पालन किया है. वहीं, कांग्रेस ने अडानी समूह को महाघोटाला करार देते हुए सरकार से चार सवाल किये हैं जो इस प्रकार है- i) अडानी मामले में JPC क्यों नहीं बनाई जा रही है? ii) ED-CBI अभी तक अडानी से दूरी क्यों बनाई हुई है? iii) PM मोदी अडानी का नाम लेने से क्यों घबरा रहे हैं? सदन में चर्चा क्यों नहीं हो रही है? iv) ये कैसे संभव हुआ कि दुनिया के अमीरों की सूचि के 609वें नंबर का व्यक्ति दूसरे पर पहुंच गया? (सभी फोटो @INCIndia से लिए गए हैं)

[ad_2]

Source link