not have to visit pathology, 98 types of tests will be available for free in the public health lab. – News18 हिंदी

[ad_1]

अंजली शर्मा/कन्नौज. छिबरामऊ में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी जल्द मिलेगी. बीमार लोगों को जांच के लिए अब 50 से 60 किलोमीटर की दूरी यात्रा व हजारों रुपए नहीं खर्च करने पड़ेंगे. कन्नौज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही पब्लिक हेल्थ लैब में करीब 98 तरह की जांच की सुविधा पूरी तरह से मुफ्त मिलेगी. वहीं, बीमार लोगों को स्वास्थ्य के कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जाएगी. बीमारी के नियंत्रण के उपाय भी यहां पर बताए जाएंगे.

जांच व इलाज की सुविधाएं बढ़ाने के लिए छिबरामऊ नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बहुत सारी अन्य चीजें भी होगी जो कि यहां रहने वाले लोगों के लिए बहुत लाभदायक होगी. साथ ही इस लैब में सैंपल संग्रह जांच वस्त्र रिलायंस के साथ-साथ विभिन्न बीमारियों की रोकथाम के लिए डेटा संग्रह आदि किया जा सकेगा.

कितनी लागत से बन रही लैब
यह पब्लिक हेल्थ लैब करीब 48.30 लाख की लागत से बनेगी. अप्रैल से मई के बीच में इसका काम पूरा हो जाएगा. ऐसे में यहां के रहने वाले लोगों को अब कन्नौज जांच के लिए नहीं दौड़ना पड़ेगा. यही पर सारी जांचें हो जाएंगी, लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा. इस लैब में खून की जांच, अल्ट्रासाउंड, टीकाकरण, बीपी, शुगर, एक्स-रे, कैंसर, हार्ट डिजीज, एचआईवी, कोलेस्ट्रॉल, सहित तमाम बड़ी-बड़ी बीमारियों की भी जांच यहां पर मुफ्त होगी.

यह भी पढ़ें- IPS पती-पत्नी का अनोखा अंदाज, अलग है काम करने का तरीका, लोगों करते हैं तारीफ

सभी की होगी मुफ्त जांच
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ लैब का निर्माण शुरू हो गया है. बहुत जल्दी लैब का काम पूरा हो जाएगा और यहां पर आने वाले मरीजों को अब प्राइवेट पैथोलॉजी के चक्कर व अन्य दूर दराज क्षेत्र में अपनी बीमारी की जांच कराने के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. करीब 98 तरह की जांच की सुविधा इस लैब में मुफ्त मिल जाएगी.

Tags: Health, Health benefit, Kannauj news, Local18, UP news

[ad_2]

Source link