market-for-Pakistani-designed-women’s-suits-in-Delhi – News18 हिंदी

[ad_1]

गौहर/दिल्ली: दिल्ली में कई ऐसे बाजार हैं, जो महिलाओं के कपड़ों के लिए काफी ज्यादा फेमस माने जाते हैं. वहीं, इन बाजारों में कपड़े लेने के लिए महिलाएं दूर-दूर से आती हैं. इन्हीं में से एक बाजार पुरानी दिल्ली के दरियागंज में भी स्थित है. यह बाजार महिलाओं के बीच इसलिए ज्यादा फेमस है, क्योंकि यहां उनको पाकिस्तानी लेडीज सूट सभी डिजाइन में आसानी से मिल जाते हैं.

इस मार्केट में 7 साल से काम कर रहे मोहम्मद जाकिर ने बताया कि इस मार्केट में पाकिस्तानी सूट भी आते हैं. यहां पर डुप्लीकेट कॉपी भी बनाते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से जो सूट आते हैं, वह बड़े व्यापारियों से लेकर रिटेल में बेचते हैं. वहीं, इस मार्केट के बारे में बताया कि यह मार्केट करीब 23 से 24 साल पुरानी है.

यह भी पढ़ें- बाप-रे-बाप बच्चे, मिनटों में पैसे कर रहे डबल! तकनीक सुनकर दिमाग की बत्ती हो जाएगी गुल

डिजाइन और रेट
उन्होंने बताया कि इस बाजार में खासकर पाकिस्तान के फेमस डिजाइन और फैब्रिक कपड़ों की डिमांड ज्यादा है, जिसकी खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रहती है. उन्होंने आगे बताया कि इसमें लोन, तवक्कल, रमशा, रंगून और हैंड वर्क सूट हैं. यहां पर आपको सभी पाकिस्तानी डिजाइन फैब्रिक और सूट्स की कॉपी भी मिल जाएगी. यहां पर ओरिजिनल पाकिस्तानी सूट 2,000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक के मिलते हैं. यदि आपको कॉपी पाकिस्तानी सूट्स लेना है, तो वह यहां आपको 700 रुपए से 800 रुपए में आराम से मिल जाएंगे.

कैसे पहुंचे यहां
इस मार्केट में पहुंचने के लिए आपको वायलेट लाइन से जमा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. गेट नंबर 1 से बाहर निकलते ही आपको दरियागंज के लिए रिक्शा लेना होगा. दरियागंज पहुंचकर आपको मोती महल दरियागंज रेस्टोरेंट के कुछ ही आगे जाकर दाहिनी ओर जाती हुई एक सड़क दिख जाएगी. वहीं अंदर घुसते ही आपको यह मार्केट आराम से मिल जाएगी. यह मार्केट हफ्ते के सातों दिन खुली रहती है. आप दोपहर 12:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक कभी भी यहां आ सकते हैं.

Tags: Delhi news, Designer clothes, Lifestyle, Local18

[ad_2]

Source link