Main Atal Hoon Public Review: त्याग, समर्पण और देश प्रेम, नई फिल्म में छाए पंकज त्रिपाठी, दर्शकों को याद आए ‘अटल’

[ad_1]

मुंबईः साल 1977 में जब 21 महीने लंबी चली इमरजेंसी खत्म हुई, तब देश की राजनीति में एक अलग ही उथल-पुथल मची थी. इमरजेंसी के दौरान विपक्षी दल के जो नेता जेल गए थे, वो सब साथ हुए और ‘जनता दल’ नाम की एक नई पार्टी का जन्म हुआ. इसके बाद हुए चुनाव में यही वो पार्टी थी, जिसने इंदिरा सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया था. इसके बाद जिस राजनेता का चेहरा सबसे ज्यादा सुर्खियों में आया, वह था दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का. इस शुक्रवार को पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘मैं अटल हूं’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस बायोपिक में पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है. इस बायोग्राफिलकल ड्रामा की लेंथ 2 घंटे 20 मिनट है.

बॉलीवुड में बायोपिक्स शब्द अब लगभग हर महीने सामने आता है. पिछले कुछ सालों में कई बायोपिक रिलीज हुईं. पिछले ही महीने, हमें विकी कौशल की ‘सैम बहादुर’ देखने को मिली थी और इस महीने, ‘मैं अटल हूं’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर आधारित इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं, जिसे लेकर अब दर्शकों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. फिल्म देखकर आए दर्शकों का इस पर क्या कहना है, आईये जानते हैं.

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पकंज त्रिपाठी स्टारर इस मच अवेटेड फिल्म पर प्रतिक्रिया दी है. एक एक्स (ट्विटर) यूजर के अनुसार, ‘अगर हम अपने सपनों का भारत चाहते हैं तो हमें भी अटल क्यों बनना होगा, इसकी स्पष्ट तस्वीर देता है… यह एक महान नेता की कहानी है जिसने राष्ट्र प्रथम की यात्रा शुरू की. जरुर देखिये.’

pankaj tripathi, main atal hoon, main atal hoon movie review, main atal hoon public review, main atal hoon review, atal bihari vajpayee, main atal hoon pankaj tripathi review, main atal hoon film review, pankaj tripathi movies, pankaj tripathi upcoming movie, pankaj tripathi latest movie, main atal hoon budget, main atal hoon cast

‘मैं अटल हूं’ पर दर्शकों का रिएक्शन.

एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘उन्होंने (पंकज त्रिपाठी) अटल जी के किरदार को खूबसूरती से जिया और निभाया है, जिसका अहसास दर्शकों को भी हुआ है. अटल जी जैसे व्यक्तित्व की कहानी को तीन घंटे में समेटना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, जिसे बेहतरीन ढंग से किया गया है. जरुर देखिये.’

एक और यूजर ने फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा- ‘ये फिल्म उन लोगों के लिए है जो सच जानना चाहते हैं. वो भी उनसे जो सच कहना जानते हैं.’ फिल्म पर दर्शकों के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि फिल्म शुरुआत में काफी स्लो लगती है, लेकिन बाद में ये रफ्तार पकड़ती है. दर्शकों के अनुसार, फिल्म का सेकेंड हाफ फर्स्ट हाफ से ज्यादा बेहतर है.

Tags: Atal Bihari Vajpayee, Bollywood, Pankaj Tripathi

[ad_2]

Source link