LSG v SRH: नया कप्तान आया… टॉस का सिक्का भी उछला पक्ष में… बदल नहीं पाया टीम की किस्मत

[ad_1]

हाइलाइट्स

केएल राहुल की कप्तानी वाली एलएसजी की यह दूसरी जीत है
एडेन मार्करम की टीम की लगातार यह दूसरी हार है

नई दिल्ली. लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद (LSG v SRH) की जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया. ईकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 10वें मुकाबले में जब सनराइजर्स हैदराबाद के नए नवेले कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markaram) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया तो, लगा कि आज हैदराबाद के सनराइजर्स कुछ कमाल करेंगे लेकिन हुआ ठीक इसके उलट. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बैटिंग करते हुए 121 रन ही बना सकी. यह मौजूदा सीजन का न्यूनतम स्कोर है. इसके बाद सुपरजायंट्स ने 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया. निकोलस पूरन ने छक्के के जरिए सुपरजायंट्स को जीत दिलाई.

सनराइजर्स हैदराबाद की मौजूदा सीजन में यह लगातार दूसरी हार है. सुपरजायंट्स के स्पिनर्स ने हैदराबाद के बैटर्स को खुलकर खेलने नहीं दिया. नतीजतन हैदराबाद की टीम लगातार विकेट गंवाती चली गई. लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से क्रुणाल पंड्या ने पहले गेंदबाजी में कमाल किया उसके बाद बैटिंग में भी उन्होंने धमाल मचाया. क्रुणाल ने 3 विकेट चटकाने के साथ साथ कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर 34 रन की मैच विनिंग पारी खेली. राहुल ने 31 गेंदों पर 35 रन बनाए. ओपनर काइल मायर्स 13 रन बनाकर आउट हुए वहीं दीपक हुडा ने 7 रन का योगदान दिया. हैदराबाद के लिए आदिल रशीद ने 2 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें:दिल्ली कैपिटल्स को झटका, धाकड़ ऑलराउंडर लौटा ऑस्ट्रेलिया, नहीं खेल पाएगा कम से कम 2 मैच

आईपीएल का अल क्लासिको: मुंबई के इंडियंस और चेन्नई के सुपरकिंग्स में घमासान, कौन किसपर भारी

हैट्रिक चूके क्रुणाल पंड्या
क्रुणाल ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने मयंक अग्रवाल ( आठ ), अनमोलप्रीत सिंह (31) और कप्तान एडेन मार्कराम (0) को आउट किया. आखिरी दो विकेट उन्होंने आठवें ओवर में लगातार दो गेंदों पर लिए जिससे सनराइजर्स का स्कोर तीन विकेट पर 50 रन हो गया. इस सत्र का अपना पहला मैच और सनराइजर्स के कप्तान के तौर पर भी पहला मैच खेल रहे मार्करम पहली ही गेंद पर विकेट गंवा बैठे. रवि बिश्नोई ने इसके बाद हैरी ब्रूक को आउट किया जिन्हें निकोलस पूरन ने स्टम्प आउट किया. इन शुरुआती झटकों से सनराइजर्स की टीम उबर नहीं सकी. अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने बाद में 23 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने इंपैक्ट खिलाड़ी आयुष बडोनी को 19वें ओवर में आउट किया.

हैदराबाद का स्कोर पावरप्ले में 1 विकेट पर 43 रन था
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने तीसरे ओवर में क्रुणाल को गेंद सौंपी जिसका फायदा भी हुआ. अग्रवाल ने तीसरे ओवर में मार्कस स्टोइनिस को कैच थमाया. इसके पांच ओवर बाद उन्होंने अनमोलप्रीत को एलबीडब्ल्यू आउट किया. वहीं मार्करम अगली गेंद पर पवेलियन लौटे. पावरप्ले के बाद स्कोर एक विकेट पर 43 रन था लेकिन दस ओवर के बाद स्कोर चार विकेट पर 63 रन हो गया. राहुल त्रिपाठी ने 34 रन बनाए जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 16 रन का योगदान दिया. वह 18वें ओवर में यश ठाकुर का शिकार हुए. अब्दुल समाद ने जयदेव उनादकट के आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर सनराइजर्स को 120 के पार पहुंचाया.

Tags: Amit mishra, KL Rahul, Krunal pandya, Lucknow Super Giants, Sunrisers Hyderabad

[ad_2]

Source link