LSG की बढ़ी मुसीबत, बल्ले और गेंद से गदर मचाने वाला स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल

[ad_1]

हाइलाइट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स की बढ़ी मुसीबत
बल्ले और गेंद से गदर मचाने वाला ऑलराउंडर हुआ चोटिल

नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है. बल्लेबाजी के दौरान जमकर छक्के-चौके लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए हैं. उनकी चोट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें उपचार के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया है. स्टोइनिस की चोट कितनी गंभीर है अभी तक इसकी पूरी जानकर सामने नहीं आई है.

मार्कस स्टोइनिस ने बल्लेबाजी में बरपाया कहर:

इससे पहले बल्लेबाजी के दौरान मोहाली में मार्कस स्टोइनिस का रौद्र रूप देखने को मिला. उन्होंने एलएसजी के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंद में 180.00 के स्ट्राइक रेट से 72 रन की विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से छह चौके एवं पांच बेहतरीन छक्के निकले. मैच दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के साथ अहम साझेदारियां भी की.

यह भी पढ़ें- मोहाली में काइल मायर्स ने मचाया गदर, 250.00 की स्ट्राइक रेट से जड़ी आईपीएल करियर की चौथी हाफ सेंचुरी

एलएसजी ने रचा इतिहास:

एलएसजी की टीम ने मोहाली में ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. टीम के नाम अब आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इससे पहले यह खास उपलब्धि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के नाम दर्ज थी.

आरसीबी ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे. वहीं आज पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाते हुए यह उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम दर्ज:

आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम दर्ज है. आरसीबी ने इस खास उपलब्धि को 23 अप्रैल साल 2013 में पुणे वॉरीयर्स इंडिया के खिलाफ हासिल की थी. इस मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाजों ने पांच विकेट खोते हुए निर्धारित ओवरों में 263 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था.

Tags: IPL 2023, Lucknow Super Giants, Marcus Stoinis, Punjab Kings

[ad_2]

Source link