IRCTC : शेखावाटी के लिए खुशखबरी, फौजी भाइयों का आसान होगा सफर,जयपुर से हरियाणा-पंजाब और जम्मू के लिए सीधी ट्रेन

[ad_1]

रिपोर्ट- रविन्द्र कुमार
झुंझुनूं. शेखावाटी के लोगों के लिए राहत की खबर है. रेलवे उन्हें कश्मीर का तोहफा दे रहा है. एक नयी ट्रेन चलायी जा रही है जो राजस्थान को सीधे जम्मू से जोड़ेगी. अब रेगिस्तान के लोगों का कश्मीर की वादियों तक सफर आसान हो जाएगा. अभी तारीख और ट्रेन नंबर का ऐलान नहीं हुआ है.

रेलवे जयपुर से सीकर, झुंझुनूं होकर जम्मू तवी तक नई ट्रेन चला रहा है. यात्रियों की मांग को देखते हुए जयपुर से जम्मू तवी के बीच ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. इसके तहत यह ट्रेन जयपुर, खातीपुरा से रींगस होकर शेखावाटी के तीनों जिलों सीकर, झुंझुनूं और चूरू के सादुलपुर, हरियाणा के हिसार, पंजाब लुधियाना होकर जम्मूतवी तक जाएगी.

पंजाब हरियाणा जम्मू से सीधी कनेक्टिविटी
इस ट्रेन के शुरू होने पर झुंझुनूं के लोगों की पंजाब-हरियाणा और जम्मू कश्मीर से सीधी कनेक्टिविटी बढ़ेगी. नयी ट्रेन से जयपुर से रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं,चिड़ावा, लोहारू सादुलपुर, हिसार, लुधियाना जाना आसान होगा. अभी तक क झुंझुनूं से पंजाब के सीधी ट्रेन नहीं है. इस ट्रेन के चलने से शेखावाटी के लोगों को पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर जाने में सहूलियत होगी.

शेखावटी का सफर आसान
झुंझुनूं शेखावटी का वो इलाका है जहां के बड़ी संख्या में जवान फौज में हैं. वो अक्सर कश्मीर में पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात रहते हैं. वहां से आने के लिए अभी उन्हें दिल्ली और अन्य शहरों से ट्रेन पकड़नी पड़ती है. इस कारण काफी परेशानी होती है. इसी तरह शेखावाटी के व्यवसायी लोग होजरी आईटम लाने के लिए लुधियाना जाते हैं. अब सीधी ट्रेन चलने से उन्हें वहां आने जाने में सुविधा रहेगी. इससे पहले पिछले दिनों रेलवे ने कोटा से झुंझुनूं होकर हिसार के बीच चलने वाली कोटा- हिसार ट्रेन का विस्तार सिरसा तक किया है. अब जम्मू तवी तक नई ट्रेन चलने पर लोगों को फायदा होगा.

Tags: Jhunjhunu news, Local18

[ad_2]

Source link