IPL Auction 2023: विराट कोहली को यो-यो टेस्ट में पीछे करने वाला खिलाड़ी बना करोड़पति, सहवाग से क्या है कनेक्शन

[ad_1]

हाइलाइट्स

मयंक डागर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.8 करोड़ रुपए में खरीदा.
विराट कोहली को मयंक ने यो-यो टेस्ट में पछाड़ा था.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के आगामी सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. 23 दिसंबर को कोच्चि में हुए ऑक्शन में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई. जिसमें से एक नाम मयंक डागर (Mayank Dagar) का भी है. ऑक्शन से पहले भले ही इस खिलाड़ी का नाम किसी ने नहीं सुना हो. लेकिन जब इस हरफनमौला खिलाड़ी पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 1.8 करोड़ रुपए खर्च किए तो सभी के जहन में एक ही सवाल आया होगा. आखिर कौन हैं मयंक डागर?

मयंक डागर हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2018 में इस ऑलराउंडर को पंजाब किंग्स ने अपने खेमें में शामिल किया था. लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में मौका नहीं मिला था. उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सात मैच में 12 विकेट अपने नाम किए और सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस ऑक्शन में मयंक 20 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ शामिल हुए थे. लेकिन हैदराबाद ने उन्हें करोड़पति बना दिया है.

” isDesktop=”true” id=”5104415″ >

विराट कोहली को यो-यो टेस्ट में पछाड़ा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. लेकिन मयंक ने 2018 आईपीएल के दौरान कोहली को यो-यो टेस्ट में पीछे छोड़ दिया था. मयंक डागर का स्कोर 19.3 था जबकि कोहली 19 का स्कोर बनाने में कामयाब हुए थे. रणजी ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने हिमाचल प्रदेश की तरफ से अपना डेब्यू किया था.

IND vs BAN 2nd Test Day 3rd Live Score : टीम इंडिया को पहली सफलता, नजमुल 5 रन बनाकर आउट

वीरेन्द्र सहवाग हैं रिश्तेदार

मयंक डागर पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेन्द्र सहवाग के दूर के रिश्तेदार हैं. इस खिलाड़ी का नाम 2016 में काफी सुनने को मिला था जब आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने टीम में जगह बना ली थी. बांग्लादेश में हुए टूर्नामेंट में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

Tags: IPL, IPL 2023, IPL Auction, Virat Kohli

[ad_2]

Source link