IPL Auction 2023: चेन्नई ने खरीदा आईपीएल ऑक्शन का सबसे बड़ा खिलाड़ी, माही ब्रिगेड के वारे न्यारे

[ad_1]

नई दिल्ली. क्या चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल ऑक्शन 2023 से वह हीरा मिल गया है, जिसकी तलाश में सीएसके मैनेजमेंट उतरी था. जवाब है हां. बल्कि कह सकते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स को उम्मीद से बेहतर खिलाड़ी हाथ लगा है. इसका श्रेय जहां उसकी बेहतरीन प्लानिग को जाता है, वहीं कम पर्स का होना भी उसके पक्ष में गया. सीएसके को जो हीरा हाथ लगा है उसका नाम है बेन स्टोक्स. आज की तारीख में दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर. इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला कप्तान और उससे भी बढ़कर क्रिकेट को नई दिशा में ले जाने की काबिलियत रखने वाला क्रिकेटर.

आईपीएल ऑक्शन 2023 से पहले हर कोई मान के चल रहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स सैम करेन पर बड़ी बोली लगाएगी. इसके तीन कारण थे. पहला, सैम करेन चेन्नई की टीम से पहले खेल चुके हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर चुके हैं. दूसरा, चेन्नई सुपर किंग्स अपने पुराने खिलाड़ियों को बैक करने के लिए जानी जाती है. वह अपनी कोर टीम को नहीं बिगड़ने देना चाहती. और ड्वेन ब्रॉवो का खेल गिरने के बाद सैम उस जिम्मेदारी को संभालने लगे थे. तीसरा कारण यह था कि सैम ने हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन खेल दिखाया था और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए थे.

लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद सीएसके पुराने साथी सैम करेन को अपने साथ नहीं ला सकी. पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली है. यानी सैम करेन अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

सीएसके ने सैम करेन के बाद कैमरन ग्रीन को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश की, लेकिन फिर नाकाम रही. लेकिन सीएसके ने ऑलराउंडर की तलाश जारी रखी. सैम करेन और कैमरन ग्रीन के बाद उसने बेन स्टोक्स पर बड़ी बोली लगाई. इस बार उसकी बोली से आगे कोई नहीं निकल पाया. सीएसके ने 16.25 करोड़ रुपए की बिड लगाकर स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल कर लिया.

इस बात में शायद ही किसी को शक हो कि बेन स्टोक्स आज की तारीख में दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर हैं. टी20 क्रिकेट में ऑलराउंडर्स की सबसे अधिक कीमत मानी जाती है. ऐसे में बेन स्टोक्स को सबसे बड़ा खिलाड़ी भी कहना गलत नहीं होगा. वजह वे बेहतरीन बैटर हैं. बेहतरीन बॉलर हैं. कमाल के फील्डर हैं. और सोने पर सुहागा यह कि वे बेहतरीन कप्तान हैं. यानी चेन्नई ने एक तीर से कई शिकार कर लिए हैं.

Tags: Ben stokes, Chennai super kings, Csk, IPL 2023, IPL Auction

[ad_2]

Source link