Important railway stations in delhi including sarai rohila okhla ghewra daya basti sewa nagar and shahdara station

[ad_1]

हाइलाइट्स

नॉर्थ रेलवे के अंतर्गत आने वाला सेवा नगर रेलवे स्टेशन लोधी कॉलोनी में मौजूद है.
पुरानी दिल्ली में स्थित शाहदरा रेलवे स्टेशन यमुना नदी के तट पर स्थित है.

Railway Stations of Delhi: देश की राजधानी दिल्ली का रुख करने के लिए ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. ऐसे में देश के हर कोने से आने वाली कई ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (Railway station) पर रुकती हैं. क्या आप जानते हैं कि एनडीएलएस और पुरानी दिल्ली ही नहीं, बल्कि यहां 6 अन्य स्टेशन भी मौजूद हैं? आइए आज हम आपको दिल्ली के कुछ फेमस रेलवे स्टेशन्स से रूबरू करवाते हैं.

एनडीएलएस और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन को देश के सबसे बिजी ट्रेन रूट में गिना जाता है. दिल्ली के दोनों प्रमुख स्टेशनों से लगभग हर शहर के लिए ट्रेन आसानी से मिल जाती है मगर दिल्ली शहर में कुछ छुपे हुए रेलवे स्टेशन भी मौजूद हैं.

सेवा नगर रेलवे स्टेशन
नॉर्थ रेलवे के अंतर्गत आने वाला सेवा नगर रेलवे स्टेशन लोधी कॉलोनी में मौजूद है. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन यहां का सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन है. वहीं, सेवा नगर रेलवे स्टेशन से लाजपत नगर और जंगपुरा मेट्रो स्टेशन की दूरी भी महज 1 किलोमीटर है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में रहकर सुकून की है तलाश? मॉल या पार्क नहीं 5 जगहों को करें एक्सप्लोर, बार-बार करेगा जाने का मन

दया बस्ती रेलवे स्टेशन
दिल्ली में स्थित दया बस्ती रेलवे स्टेशन साउथ दिल्ली में मौजूद है. यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन इंद्रलोक है. बता दें कि इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से दया बस्ती रेलवे स्टेशन की दूरी महज 4 मिनट की है.

घेवरा रेलवे स्टेशन
वेस्ट दिल्ली में स्थित घेवरा रेलवे स्टेशन ग्रीन मेट्रो लाइन पर पड़ता है. घेवरा रेलवे स्टेशन मुंडका इंड्रस्टियल मेट्रो से काफी नजदीक है. वहीं घेवरा रेलवे स्टेशन पर कुल 3 प्लेटफॉर्म मौजूद हैं.

ओखला रेलवे स्टेशन
ओखला रेलवे स्टेशन ईस्ट दिल्ली में स्थित है. इस रेलवे स्टेशन पर कुल सात प्लेटफॉर्म मौजूद है. वहीं कालकाजी स्टेशन यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन है.

ये भी पढ़ें: लुधियाना में 6 जगहों की जरूर करें सैर, खूब मिलेगी मौज-मस्ती की डोज, यादगार बन जाएगी ट्रिप

शाहदरा जंक्शन
पुरानी दिल्ली में स्थित शाहदरा रेलवे स्टेशन यमुना नदी के तट पर स्थित है. ईस्ट दिल्ली का हिस्सा शाहदरा को दिल्ली के सबसे पुराने एरिया में गिना जाता है. वहीं शाहदरा मेट्रो स्टेशन यहां से काफी करीब है.

सराय रोहिला रेलवे स्टेशन
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सराय रोहिला स्टेशन की दूरी महज 4 किलोमीटर है. रेड लाइन पर स्थित शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन यहां सबसे पास है. वहीं सराय रोहिला रेलवे स्टेशन का मैनेजमेंट दिल्ली डिवीजन के अंतर्गत आता है.

Tags: Delhi, Lifestyle, Railway Station, Travel

[ad_2]

Source link