GT vs MI: शुभमन गिल को 3 गेंद में ही लग गया था कि आज उनका दिन, कैसे IPL 2023 में बने सिक्सर किंग? खोला राज

[ad_1]

हाइलाइट्स

शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर में शतक ठोका
गिल ने 10 छक्कों की मदद से 60 गेंद में 129 रन की तूफानी पारी खेली

नई दिल्ली. शुभमन गिल ने तो आईपीएल 2023 में आग ही लगा दी है. उनके बल्ले से रनों की नहीं, शतकों की बारिश हो रही. गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार शतक ठोका. शुभमन ने 60 गेंद में 129 रन ठोके. अपनी इस पारी में गिल ने चौके(7) से अधिक 10 छक्के उड़ाए. शुभमन गिल की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत ही गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 233 रन का बड़ा स्कोर किया और इसका पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस 18.2 ओवर में 171 रन ही बना सकी और इस तरह हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस ने 62 रन से जीत दर्ज कर लगातार दूसरे फाइनल में जगह बना ली.

मैच के बाद शुभमन गिल ने अपनी पारी और बल्लेबाजी में कैसे बदलाव आया, इस पर बात की. शुभमन ने बताया, “बॉल टू बॉल खेलना, हालात का अंदाजा लगाना अहम है. जिस ओवर में मैंने तीन छक्के मारे, उसी में मुझे लग गया था कि आज मेरा दिन है. यह बैटिंग के लिए अच्छा विकेट था और मैं ज्यादा से ज्यादा स्कोर करना चाहता था.”

वेस्टइंडीज टूर से बैटिंग में बदलाव आया: गिल
गिल आईपीएल 2023 में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए. वो चौके से अधिक छक्के उड़ा रहे. उन्होंने आगे अपनी बैटिंग में आए इस बदलाव पर भी बात की. शुभमन गिल ने कहा, “यह बहुत प्लान करके लिया गया निर्णय नहीं है, आप बेहतर होना चाहते हैं. खुद पर भरोसा सबसे जरूरी है. जब आप अच्छे इंटरनेशनल सीजन से आते हैं, तो मदद मिलती है. सफलता कई चीजों का मिश्रण है. पिछले साल के वेस्ट इंडीज़ टूर से मेरे खेल में बदलाव आया. 2021 में मुझे चोट लगी थी. इस दौरान मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काफी काम किया. कुछ तकनीकी बदलाव भी किए. जब आप मैदान पर जाते हैं तो बाकी चीजों की अहमियत नहीं रह जाती. यह आईपीएल में मेरी अबतक की सर्वश्रेष्ठ पारी है.”

शुभमन गिल की रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी, मुंबई का सपना टूटा, लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंचे टाइटंस

इस शतक के साथ ही शुभमन गिल के नाम अब आईपीएल 2023 में 851 रन हो गए हैं. उन्होंने यह रन 60.79 की औसत और 156 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. वो पिछले 4 मैच में 3 शतक ठोक चुके हैं और ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल चुके हैं.

Tags: Gujarat Titans, IPL 2023, Mumbai indians, Shubman gill

[ad_2]

Source link