Good news for passengers, Guwahati-Sriganganagar special train will be run for single journey. – News18 हिंदी

[ad_1]

अंकित कुमार सिंह
सीवान. गर्मी में रेलवे कई स्पेशल ट्रेन लेकर आ रहा है. इस बीच अगर आप सीवान से श्रीगंगानगर जाने की सोच रहे हैं, तो 15 अप्रैल को यात्रा कर सकते हैं. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 15 अप्रैल को गुवाहाटी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन चला रहा है. गुवाहाटी, सीवान और अन्य स्टेशनों से श्रीगंगानगर जाने वाले यात्री इस ट्रेन से सफर कर सकते हैं. आप चाहें तो फौरन गाड़ी संख्या-05616 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में सीट रिजर्व करवा सकते हैं.

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने इस ट्रेन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया 15 अप्रैल को गुवाहाटी से श्रीगंगानगर के लिए ट्रेन रवाना होगी. इस ट्रेन में स्लीपर के 15, एसी थर्ड क्लास के 2, एसी सेकंड क्लास का 1 और जीएसएलआर के 2 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे. यात्री इस ट्रेन में अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
पीआरओ ने बताया गाड़ी संख्या-05616 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 15 अप्रैल को गुवाहाटी से शाम 18.00 बजे रवाना होगी. इसके बाद अगला स्टेशन कामाख्या होगा. वहां ये ट्रेन शाम18.17 बजे पहुंचेगी. कामाख्या से 20.12 बजे गोलपारा टाउन, न्यू जलपाई गुडी से 04.05 बजे, किशनगंज 05.17 बजे, कटिहार जंक्शन 07.15 बजे, नौगछिया 08.15 बजे, खगड़िया जंक्शन 09.10 बजे, बेगूसराय 09.48, बरौनी जंक्शन 10.25 बजे, समस्तीपुर 11.45 बजे, मुजफ्फरपुर जंक्शन से 12.40 बजे, हाजीपुर से 13.35 बजे, छपरा से 15.20 बजे खुलकर अगले दिन 16.17 बजे सीवान जंक्शन पहुंचेगी.

ट्रेन का यूपी में रूट
इसके बाद यह ट्रेन भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेण्ट्रल, इटावा, आगरा कैंट, गांधीनगर, जयपुर, बीकानेर, रायसिंह नगर और श्री करनपुर होते हुए श्रीगंगानगर सुबह 06.45 बजे पहुंचेगी.

Tags: Indian Railways, Local18, Siwan news

[ad_2]

Source link