Explained: वर्ल्ड कप खिताब या कुछ और… इंग्लैंड के खिलाड़ियों की IPL Auction में क्यों रही भारी डिमांड? समझिए

[ad_1]

हाइलाइट्स

IPL ऑक्शन में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की लगी लॉटरी
हैरी ब्रूक पहली बार आईपीएल में खेलेंगे

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 ऑक्शन (IPL Auction) में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की भारी डिमांड रही. कोच्चि में आयोजित मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के 8 खिलाड़ियों पर बोली लगी. उदीयमान ऑलराउंडर सैम करेन (Sam Curran) आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने जिन्हें 18.5 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा. दूसरी ओर, इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के नाम पर भी फ्रेंचाइजी में बिड वॉर देखने को मिला. स्टोक्स आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. स्टोक्स को सीएसके ने 16.25 करोड़ में अपने साथ जोड़ा. अब सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की भारी डिमांड होने की वजह क्या है?

मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के सैम करेन और बेन स्टोक्स सहित हैरी ब्रूक (Harry Brook) , आदिल रशीद, फिल साल्ट, रीक टॉपली, जो रूट और विल जैक्स पर बोली लगी. इंग्लैंड के खिलाड़ियों की आईपीएल में भारी डिमांड होने की एक वजह लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में उनके खेलने का विस्फोटक अंदाज हो सकता है. इंग्लैंड की टीम इस समय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में निडर होकर खेल रही है. या यूं कहें की इस टीम ने क्रिकेट में नई क्रांति ला दी है. जिसे ‘बैजबॉल’ का नाम दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:कौन हैं हैरी ब्रूक? जिनका IPL Auction में लगा जैकपॉट… दादी के छलक उठे आंसू.. विराट कोहली से क्यों हो रही तुलना

IPL Auction in Detail: 80 खिलाड़ियों पर 167 करोड़ खर्च… सैम करेन सबसे महंगे.. ईशान किशन को पूरन ने पछाड़ा

” isDesktop=”true” id=”5104441″ >

सैम करेन ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे
जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने हाल में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें अपना रोल बखूबी मालूम था. बटलर की अगुआई में इंग्लिश टीम टूर्नामेंट में लगभग बाहर होने की कगार से किस तरह शानदार वापसी कर फाइनल जीता, यह सभी टीमों के लिए एक उदाहरण है कि मुश्किल समय में शानदार वापसी किस तरह की जा सकती है. युवा ऑलराउंडर सैम करेन टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे जबकि बेन स्टोक्स को खिताबी मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों पर आईपीएल नीलामी में बड़ी बोली की उम्मीद की जा रही थी.

आईपीएल में पूरे सीजन उपलब्ध रहेंगे इंग्लिश खिलाड़ी
साल की शुरुआत में ऐसी खबरें आई थीं बीसीसीआई ने सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को बताया था कि एशेज सीरीज के बावजूद इंग्लैंड के खिलाड़ी आगामी आईपीएल में पूरे सीजन उपब्लध रहेंगे. ऐसे में आईपीएल नीलामी में इंग्लिश खिलाड़ियों की भारी डिमांड की एक वजह यह भी हो सकती है. क्योंकि आमतौर इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल में कुछ मैच खेलकर स्वदेश लौट जाते हैं. उनकी पहली प्राथमिकता नेशनल टीम की ओर से खेलने की होती है.

Tags: Adil Rashid, Ben stokes, IPL, IPL 2023, IPL Auction, Sam Curran

[ad_2]

Source link