Exclusive: Ayodhya में मनोज मुंतशिर, रामलला के स्वागत को तैयार, बोले- ‘मैं सेक्यूलर नहीं, हिंदू हूं’

[ad_1]

मुंबईः देशभर में राम भक्तों के बीच उस पल का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, जब अयोध्या नगरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. सालों के इंतजार के बाद ये पल आ रहा है, ऐसे में राजनीति की दुनिया से लेकर मनोरंजन जगत तक के सितारों को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए बुलावा भेजा गया है. अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे इस बड़े इवेंट में मनोज शुक्ला उर्फ मनोज मुंतशिर भी शामिल होंगे. पिछले साल रिलीज हुई आदिपुरुष को लेकर विवादों में घिरे थे, लेकिन अब लेखक और कवि अयोध्या में होने जा रहे इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस बीच मनोज मुंतशिर ने News18 Hindi के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की और रामलला के स्वागत को लेकर अपनी खुशी जाहिर की.

न्यूज18 से बातचीत के दौरान मनोज मुंतशिर ने एक बार फिर ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स पर मचे बवाल को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने दर्शकों से उनकी भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा- ‘इसमें कई लोग ऐसे थे, जो एक एजेंडा के चलते ऐसा कर रहे थे, लेकिन कुछ ऐसे भी थे, जिनकी भावनाएं सच में आहत हुईं. ऐसे दर्शकों से मैं हाथ जोड़कर, सिर झुकाकर माफी मांगना चाहता हूं.’

बाबर प्रेमियों का क्या होगा, प्रश्न ये नहीं है. बाबर प्रेमियों क क्या हो चुका है, ये देखिए. इस देश में ये सिद्ध हो चुका है कि हमें बाबर का इस्लाम कुबूल नहीं है. ये बाबर प्रेमी बड़े-बड़े चैनल पर खड़े होकर कहते हैं कि ये लोग मंगल में जीवन खोज रहे हैं और ये सनातनी कितने पीछे हैं. लेकिन, उन बाबर प्रेमियों से मैं ये कहना चाहता हूं कि आज आप मंगल पर जीवन खोज रहे हैं. श्रीराम ने 7 हजार साल पहले जीवन में मंगल खोज लिया था, अब ये बताइये कौन पिछड़ा हुआ है, आप या हम. मुझे इन बाबर प्रेमियों पर सिर्फ दया आती है.’

हिंदुत्व और हिंदू धर्म में क्या फर्क है के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- ‘हिंदुत्व मुझे लगता है कि इस देश में एक नागरिकता है, जो भी भारत की धरती पर है वो बाइबल पढ़े या कुरान पढ़े, लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं कि वो हिंदू है, क्योंकि ये एक सिटिजनशिप है. ये एक हिंदू राष्ट्र है. इसलिए यहां रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू ही कहलाएगा.’

धार्मिक कार्यक्रम अनुष्ठान पर हो रही पॉलिटिक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज मुंतशिर ने कहा- ‘एक तो जो सेक्यूलर शब्द है, इसे बहुत बुरी तरह से प्रचारित किया गया है. मनोज मुंतशिर सेक्यूलर नहीं है, मैं ये आपके चैनल पर खुलेआम कह रहा हूं. मैं ‘

आदिपुरुष पर दर्शकों की नाराजगी पर मनोज मुंतशिर ने कहा- ‘बहुत सारे लोग एजेंडा से प्रेरित थे, लेकिन जो मुझसे सच में नाराज थे मैं उनसे सिर झुकाकर माफी मांगना चाहता हूं. मैं सेक्यूलर नहीं हूं, मैं हिंदू हूं
स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि गर्व से कहो कि हम हिंदू हैं. उन्होंने ये क्यों नहीं कहा कि हम सेक्यूलर हैं. मैं आपके चैनल पर हिंदू की परिभाषा बता रहा हूं, सभी नोट कर लें. जो हिंदुत्व आपके नसों में है, वो आपको बहुत बड़ा आधार देता है.’

‘जिसमें गिरती हैं सभी नदियां, वो सिंधू हैं हम सारी दुनिया को वतन कहते हैं, हिंदू हैं हम. हमने कभी अपना-पराया ना माना, शरण में अगर शत्रु भी आया तो आता है गले लगाना.’ इसी के साथ मनोज मुंतशिर ने दर्शकों से वंते मातरम और जय श्री राम के नारे भी लगवाए.

Tags: Ayodhya, Bollywood, Manoj Muntashir

[ad_2]

Source link