E-Scooter: अगर ई-स्‍कूटर 25 हजार रुपये में मिले तो कोई ₹1.5 लाख में क्‍यों ले, 4-8 घंटे में फुल चार्ज और रेंज 50km

[ad_1]

हाइलाइट्स

पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों के कारण लोगों की जेब पर काफी असर पड़ रहा है.
देश में पिछले कुछ समय में ई-स्‍कूटर को लेकर लोगों का रुझान काफी बदल रहा है.

Cheapest E-Scooter: देश में पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दाम के कारण लोगों में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर लोगों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. वहीं, ई-स्‍कूटर पर्यावरण के लिए भी काफी फायदेमंद है. हालांकि, ई-स्‍कूटर्स की बहुत ज्‍यादा कीमतों के कारण अभी भी ये बड़ी आबादी की पहुंच से बाहर हैं. अगर आपको भी यही लगता है और आप भी ई-स्‍कूटर खरीदना चाहते हैं, लेकिन महंगा होने के कारण नहीं ले पा रहे हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं देश के सबसे सस्‍ते इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के बारे में में सबकुछ.

अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं और कम बजट में बेहतरीन विकल्‍प खोज रहे हैं तो एवन ई-प्‍लस (Avon e-Plus) सबसे अच्‍छा ऑप्‍शन है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस्‍तेमाल करने से आपकी जेब को भी काफी राहत मिलेगी. देश की राजधानी दिल्‍ली में एवन ई-प्‍लस का शुरुआती एक्‍स-शोरूम प्राइस 25,000 रुपये है. वहीं, इसकी ऑनरोड कीमत 29,371 रुपये है. इस पर जनवरी ऑफर भी चल रहा है. वहीं, एवन ई-लाइट (Avon e-Lite) की शुरुआती एक्‍स-शोरूम प्राइस 28,000 रुपये ही है.

ये भी पढ़ें – डाइट में शामिल करें ये चीजें, मांसपेशियों में दर्द और हर वक्‍त थकान की समस्‍या होगी दूर, बार-बार नहीं होंगे बीमार

cheapest electric scooter, Avon E-Lite, Avon e-Plus, E-Scooter, Avon E-Lite price Rs 25000, Hond E-Scooter, Ola e-scooter, bounce infinity e1, Avon E-Lite on road price, Avon E-Lite specifications, भारत का सबसे सस्‍ता ई-स्‍कूटर, एवन ई-लाइट ऑन रोड प्राइस, एवन ई-लाइट स्‍पेसिफिकेशंस, होंडा ई-स्‍कूटर, ओला ई-स्‍कूटर, बाउंस इनफिनिटी, एवन ई-लाइट की रेंज, कितनी देर में चार्ज होता है एवन ई-लाइट, एवन ई-प्‍लस की कीमत

ई-प्‍लस की शुरुआती एक्‍स-शोरूम कीमत 28 हजार रुपये है.

8 घंटे में फुल चार्ज, 50km है रेंज
Avon e-Plus की पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 232 W BLDC मोटर उपलब्‍ध कराई गई है. यह ई-स्‍कूटर एक बार चार्ज होने पर 50 किमी तक जा सकता है. ये स्‍कूटर 4 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है. एवन ई-प्‍लस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्‍हील में ड्रम ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक उपलब्‍ध कराए गए हैं. ये ई-स्‍कूटर आपके कम दूरी के छोटे-छोटे काम करने में बड़ी मदद कर सकता है. एक तरफ इस ई-स्‍कूटर को खरीदने में आपको कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे तो दूसरी तरफ इसे चलाने पर भी आपकी बड़ी बचत होगी.

ये भी पढ़ें – धंसते पहाड़ ही नहीं ये ज्‍वालामुखी भी मचा सकते हैं भीषण तबाही, भारत में मौजूद हैं कई Volcanoes, एक है लगातार सक्रिय

ये भी बन सकता है बेहतर विकल्‍प
एवन ई-प्‍लस के अलावा बाजार में एक और सस्‍ता ई-स्‍कूटर आई वूमी एस1 240 (IVOOMI S1 240) भी उपलब्‍ध है. इस स्‍कूटर में कंपनी 4.2 Kwh ट्विन रिमूवेबल बैटरी पैक उपलब्‍ध कराया है. यह स्कूटर फुल चार्ज होने पर एक बार में 240 km तक की दूरी तय कर सकता है. कंपनी इस स्कूटर की बैटरी पर 3 साल की गारंटी देती है. दिल्‍ली में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 69,999 रुपये है.

Tags: Auto News, Electric Car, Electric Scooter, Electric Vehicles

[ad_2]

Source link