Dev Anand reached mumbai with 30 rupees court banned him from wearing black coat after film kala pani know reason

[ad_1]

बॉलीवुड का वो एक्टर, जिसने अपनी अदाकारी और रूमानियत का जादू बिखेरकर करीब 6 दशक तक सिनेमा पर राज किया. देव आनंद ने अपनी अदा और एक्टिंग से न केवल अपने मेल फैंस के दिलों पर राज किया, बल्कि उनकी दीवानगी फीमेल फैंस में भी सिर चढ़ कर बोलती थी. दर्शक उनकी एक झलक पाने के लिए बेरकरार रहते थे. बॉलीवुड में कितने हीरो आए और चले गए. लेकिन ऐसे कुछ एक ही हैं, जिनके किस्सों का जिक्र किए बिना हिंदी फिल्मों का इतिहास अधूरा रह जाएगा. देव आनंद भी ऐसे ही सितारों में से एक थे.

देव आनंद की एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी का हर कोई दीवाना था. उनके जैसा डायलॉग डिलीवरी देने वाले एक्टर ने अभी तक इंडस्ट्री में एंट्री नहीं ली. अपने दौर में रूमानियत और फैशन आइकन रहे देव आनंद को लेकर यूं तो कई किस्से मशहूर हैं, लेकिन इन सबसे खास उनके काले कोट पहनने से जुड़े किस्से हैं.

अंग्रेजी साहित्य में स्नातक थे देव आनंद
देव आनंद का असली नाम धर्मदेव पिशोरीमल आनंद था. उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में अपनी स्नातक की शिक्षा 1942 में लाहौर में पूरी की. देव आनंद आगे भी पढ़ना चाहते थे, लेकिन उनके पिता ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि उनके पास उन्हें पढ़ाने के लिए पैसे नहीं हैं, अगर वह आगे पढ़ना चाहते हैं तो नौकरी कर लें, यहीं से उनका और बॉलीवुड का सफर भी शुरू हो गया.

30 रुपए लेकर पहुंचे थे मुंबई
1943 में अपने सपनों को साकार करने के लिए जब वह मुंबई पहुंचे. तब उनके पास मात्र 30 रुपए थे और रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं था. देव आनंद ने मुंबई पहुंचकर रेलवे स्टेशन के पास ही एक सस्ते से होटल में कमरा किराए पर लिया, जिसमें 3 लोग और रहते थे.

‘काला पानी’ से हिट हुआ देव साहब का काला कोट-पैंट
अपने जमाने में देव आनंद फैशन आइकन माने जाते थे. फिल्मों से लेकर लुक्स तक हर चीज में देव साहब का जलवा बरकरार था. देव आनंद ने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया. लेकिन उनका काला कोट फिल्म सुपरहिट फिल्म ‘काला पानी’ से फेमस हुआ. दरअसल, इस फिल्म के बाद देव आनंद ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट पहना था. बस यहीं से उनका काला कोट इतना पॉपुलर हो गया कि लोग उनको कॉपी करने लगे थे. लेकिन एक दौर ऐसा भी आया जब देव आनंद के पब्लिक प्लेस में काला कोट पहनने पर बैन लगाना पड़ा.

देव आनंद ने किया था ‘काला जादू’!
दरअसल, देव साहब अकसर सफेद शर्ट के साथ काला कोट पहनते थे. इस लिबास में उन्हें जो भी देखता बस देखता ही रह जाता. ऐसा कहा जाता है कि जब भी वह काले रंग का सूट पहनकर सार्वजनिक रूप से बाहर निकलते थे, तब लड़कियां उन्हें देखकर पागल हो जाती थीं और उनके लिए कुछ भी कर गुजरने की कोशिश करती थीं. इतना ही नहीं अपनी छत से कूदने को भी तैयार रहती थीं. शायद ही इतिहास में अब तक किसी अभिनेता के लुक को इतनी हद तक प्यार मिला हो.

क्यों कोर्ट को लेना पड़ा एक्शन
देव साहब के काले कोट में लड़कियों की ऐसी दीवानगी देखकर कोर्ट को इस मामले में दखल करना पड़ा और कोर्ट द्वारा देव आनंद के काले रंग के सूट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था. ये पहली बार था जब कोर्ट को किसी एक्टर के पहनावे के मामले में दखल देना पड़ा.

‘हम एक हैं’ से शुरु किया था फिल्मी करियर
देव आनंदद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1946 में फिल्म ‘हम एक हैं’ से की थी, लेकिन फिल्म चल नहीं पाई. इसके बाद साल 1948 में आई ‘जिद्दी’, जिसने देव साहब को स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं.

Tags: Dev Anand, Entertainment Special

[ad_2]

Source link