Chaupal 2023: रूस-अमेरिका कर रहे मोदी की तारीफ, आज PM बोलते हैं तो पूरी दुनिया सुनती है- चौपाल में बोले जेपी नड्डा

[ad_1]

हाइलाइट्स

रूस ने पीएम मोदी को पॉवरहाउस कहा, अमेरिका समेत दुनियाभर में तारीफ
पीएम मोदी के नेतृत्व में ही देश में डिजिटल क्रांति आई है
5 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत से जोड़ना बहुत बड़ा काम हुआ है

नई दिल्‍ली. देश के नंबर 1 न्यूज चैनल sachhikhabar इंडिया पर सोमवार को चौपाल कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2014 के बाद पूरी दुनिया में भारत की बढ़ती हुई धाक का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश में काम तो हुआ ही है अंतरराष्ट्रीय जगत में भी संदेश देने का काम शुरू हो गया. आज जब नरेंद्र मोदी बोलते हैं तो पूरी दुनिया ध्यान से सुनती है. रूस ने मोदी जी को पॉवरहाउस कहा है. अमेरिका ने भी पीएम मोदी की तारीफ की है.’

न्यूज 18 चौपाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ‘हमारे कुछ नेता विदेश की धरती पर जाकर प्रजातंत्र की चर्चा करें ये अलग बात है. हमारे देश के कुछ नेता विदेश में जाकर देश के खिलाफ बात करते हैं, वो दूसरे देशों को उकसा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर जगह भारत का स्थान बना है. हमारे प्रधानमंत्री बोलते हैं तो उसको दुनिया सीरियसली सुनती है और फॉलो करती है.’

” isDesktop=”true” id=”5600083″ >

अब कोई भारत के साथ पाकिस्तान का नाम नहीं लेता..
उन्होंने कहा कि भारत इंडिपेंडेंट फॉरेन पॉलिसी को मानता है. नेशन फर्स्ट के लिए क्या आवश्यक है इसको सेंट्रल थीम मानकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की विदेश नीति को आगे बढ़ा रहे हैं. उसी को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. पहले भारत के साथ पाकिस्तान का नाम लिया जाता था, लेकिन आज भारत के साथ कोई भी पाकिस्तान का नाम नहीं लेता है. भारत अकेला चमकता हुआ खड़ा हो रहा है.

पीएम मोदी के नेतृत्व में आई डिजिटल क्रांति
जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही देश में डिजिटल क्रांति आई है. आज सब्जी और ठेले वाले के पास भी QR कोड रहता है. काग्रेस पार्टी ने कहा था इंटरनेट नहीं पहुंचा है. गांव का व्यक्ति तो अनपढ़ है कैसे काम करेगा. यूपीआई का 40 परसेंट इडिया ट्राजेक्ट कर रहा है. हमको अपने सामर्थ का विश्वास नहीं था, सब्जी वाला भी क्यूआर कोड रखता है ये भारत बन गया है. ये डिजीटल इंडिया की बात है.

आयुष्मान भारत योजना बड़ी उपलब्धि
उन्होंने कहा कि 5 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत से जोड़ना कितना बड़ा काम हुआ है. 5 लाख का सालाना कवर देना. यह डिजिटल इंडिया है. आज डिजीटल दुनिया में हम कहां खड़े हैं. इसका अदाजा लगाना चाहिए.

Tags: Chaupal 2023, Jp nadda, New Delhi news, Pm narendra modi

[ad_2]

Source link