Chapra Bihar Strawberry grown in a bucket is not a farm earns Rs 1000 from one plant – News18 हिंदी

[ad_1]

रिपोर्ट- विशाल कुमार
छपरा. जो लोग कुछ करना चाहते हैं वो कर ही गुजरते हैं. कोई सोच भी नहीं सकता कि ठंडे प्रदेशों में होने वाली स्ट्राबेरी गर्म प्रदेशों में होगी और वो भी गमले में. छपरा में बागवानी के एक शौकीन ने घर में एक बाल्टी में स्ट्रॉबेरी का पौधा लगा दिया और अब वो गजब का फल रहा है और भरपूर मुनाफा दे रहा है.

खेती का तरीका आपकी किस्मत बदल सकता है. छपरा के किसान मुन्ना बाबू की किस्मत भी कुछ ऐसी ही बदली. मुन्ना ने बाल्टी में स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू कर दी है. इससे अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं. किसान का कहना है बस आपको थोड़ा तकनीक पर ध्यान देना होगा. इसके बाद आप अच्छी खेती कहीं भी कर सकते हैं.

बाल्टी में उगाएं स्ट्रॉबेरी
किसान मुन्ना कहते हैं अगर आपको भी स्ट्रॉबेरी की खेती करनी है और खेत नहीं हैं तो घबराएं नहीं. बाल्टी में ही इसे उगा सकते हैं. एक बाल्टी में आसानी से 300-500 ग्राम उपज होगी. यानी एक बाल्टी से आप एक बार में 250 रुपया आराम से कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Holi : इस बार खेलें हर्बल होली, टेसू के फूल से घर पर बनाएं गुलाल, ये रंग नहीं कॉस्मेटिक है

ऐसे आया आइडिया
मुन्ना बाबू ने बताया मोबाइल देखने के दौरान यूट्यूब पर मुझे बाल्टी या गमले में खेती करने का तरीका दिखा. वहां मुझे स्ट्रॉबेरी लगाने का आइडिया मिला. उसके बाद ऑनलाइन महाराष्ट्र से 50 पौधे ऑर्डर करके मंगवाए. खेत नहीं मिला तो बाल्टी और गमले में ही स्ट्रॉबेरी के पौधे लगा दिए. सारी बाल्टी और गमले घर की छत और बालकनी में जहां जगह मिली वहां रख दिए. जहां अच्छा फलन भी हो रहा है.

ऐसे तैयार करें बाल्टी
किसान मुन्ना बाबू ने बताया बाल्टी में मिट्टी और गोबर भरकर पहले मिट्टी तैयार की. फिर उसमें पौधे रौंपे. एक पेड़ लगाने में 50 रुपए खर्च आया. इसमें कोई ज्यादा मेहनत नहीं है. पेड़ लगाने के बाद उसकी हल्की सिंचाई करनी पड़ती है. बस पेड़ तैयार हो जाएगा और फलने लगेगा. अब सप्ताह में 2-3 बार 400 से 500 ग्राम तक एक पेड़ से स्ट्रॉबेरी निकल रही है. एक पैकेट 200 ग्राम का रहता है जिसके बाजार में 100 रुपए मिल जाते हैं. इस तरह एक पेड़ से एक सप्ताह में 1000 से अधिक रुपए कमा सकते हैं.स्ट्रॉबेरी में सभी विटामिन मिलते हैं. स्ट्रॉबेरी लगाने से फल तो मिल ही रहा है. घर की रौनक भी बढ़ रही है.

Tags: Chhapara, Farming in India, Local18

[ad_2]

Source link