Best travel bags for long weekend kee

[ad_1]

Travel Bags: अगर आप लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend) पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और अभी भी अपने पुराने भारी भरकम सूटकेस को ले जा रहे हैं तो अब वक्त आ गया है इसे बदलने का. ऐसे लाइट वेट बैग्स (Light Weight Bags) का चुनाव करें जो आपकी यात्रा को सूकून भरी बनाने में मदद करें. लॉन्ग वीकेंड पर जाने के लिए लाइट वेट बैग आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. ऐसे बैग्स का चुनाव करें जिसमें हैड फोन और बोतल रखने के लिए अलग से पॉकेट दिए गए हों. इस तरह के बैग्स दिखने और कैरी करने में अच्छे होते हैं. साथ ही सूटकेस की तुलना में ज्यादा सामान रखा जा सकता है. हांलाकि बहुत सारे विकल्प होने के चलते आप भ्रमित हो सकते हैं. इसके लिए आप अपनी जरूरत के अनुसार बैग का चुनाव करें. यहां हम कुछ विकल्प चुनकर आपकी मदद कर सकते हैं.

बैकपैक स्टाइल
अगर आप वीकेंड पर लम्बी पैदल यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो बैकपैक आपका सबसे अच्छा दोस्त साबित हो सकता है. बैकपैक टिकाऊ, ले जाने में आसान और आपकी ज़रूरत का सारे सामान रखने के लिए अच्छा साबित हो सकता है. ऐसे बैग्स खरीदें जो वॉटर प्रूफ हों और जिनकी शोल्डर स्ट्रैप्स गद्देदार हों. ये आपके लिए काफी आरामदायक साबित हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः सर्दियों की शुरुआत में ट्रैकिंग का है प्लान, भारत की इन जगहों पर जाना न भूलें

डफेल बैग्स
आप अपनी यात्रा पर आप डफेल बैग ले जा सकते हैं. सूटकेस की तुलना में यह काफी सुविधाजनक होते हैं. यह छोटी और एक दिन यात्रा के लिए अच्छा विकल्प हैं. इसमें आप अपने कपड़ों को सुव्यवस्थित रख सकते हैं. यह कई रंग और डिजाइन्स में उपलब्ध हैं.

ट्रैवल टोट
आप पूरे रास्ते भर हल्का फुल्का खाना पसंद करते हैं तो ट्रैवल टोट आपके बहुत काम की चीज है. इसमें आप अपनी आवश्यकताओं का सारा सामान रख सकते हैं. अगर आप लाइट पैकर हैं तो आपकी वीकेंड यात्रा के लिए ट्रैवल टोट पर्याप्त है.

इसे भी पढ़ेंः ‘गया’ को कहा जाता है ज्ञान और मोक्ष की भूमि, नवंबर में जरूर बनाएं घूमने का प्लान

मैसेंजर बैग
मैसेंजर बैग एक और बढ़िया विकल्प है जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से बकल, क्लास्प और जिपर लगे होते हैं. यकीनन आपकी फोटो इस फैशन पर्स के साथ काफी खूबसूरत आएंगी.

Tags: Lifestyle, Travel

[ad_2]

Source link