Balasore Train Accident: ओडिशा में ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट डाइवर्ट किए गए, देखें लिस्ट

[ad_1]

Coromandel Train Accident: ओडिसा के बालासोर जिले में तीन ट्रेनों के आपस भीषण टक्कर हो गई है. हादसे में 300 से 400 लोग गंभीर रूप से घायल तो 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हादसे के बाद से इस रुट पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं. 

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उसका लिस्ट यहां है, देखें 

  • ट्रेन संख्या (12837) – हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रद्द को गया.  
  • ट्रेन संख्या (12863) – हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रद्द को गया. 
  • ट्रेन संख्या (12839) – हावड़ा-मद्रास मेल एक्सप्रेस को रद्द को गया. 
  • ट्रेन संख्या (12895) – शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रद्द को गया. 
  • ट्रेन संख्या (20831) – शालीमार-संबलपुर ,महिमा गोसांई एक्सप्रेस को रद्द को गया. 
  • ट्रेन संख्या (02837) – संतरागाछी-पुरी एक्सप्रेस को रद्द को गया. 

जिन ट्रेनों का रूट डाइवर्ट किया गया है वे इस प्रकार हैं-

  • ट्रेन संख्या (22807) – कोलकाता-चेन्नई एक्सप्रेस को टाटानगर रूट से डाइवर्ट किया गया है. 
  • ट्रेन संख्या (22873) – दीघा-विषखापट्ट्नम सुपरफास्ट को पिकेयू से टाटानगर होते हुए डाइवर्ट किया गया है. 
  • ट्रेन संख्या (18409) – जगन्नाथ एक्सप्रेस को यूएलबी के पास से रात 08:10 बजे नियंत्रित करते हुए इसे भी टाटानगर से डाइवर्ट किया गया है. 
  • ट्रेन संख्या (22817) – हावड़ा-मैसूर एक्सप्रेस को रात 09:12 बजे कंट्रोल कर फिर रिवर्स करके टाटानगर से डाइवर्ट किया गया है. 

Tags: Odisha news, Train accident



[ad_2]

Source link