Punjab Board 10th Topper List 2023 Released: पंजाब बोर्ड 10वीं की टॉपर्स लिस्ट जारी, देखें यहां पूरी डिटेल

[ad_1]

Punjab Board 10th Topper List 2023 Released: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने आज कक्षा PSEB 10वीं का रिजल्ट (PSEB 10th Result 2023) जारी कर दिया है. बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट (Punjab Board 10th Topper List 2023) भी जारी कर दिया है. इस परीक्षा में गगनदीप कौर (Gagandeep Kaur) ने टॉप किया है. उन्हें 650 में से 650 अंक मिले हैं. छात्र जो भी PSEB 10th 2023 की परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे Punjab Board की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर टॉपर्स लिस्ट (PSEB 10th Topper List 2023) चेक कर सकते हैं.

इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://www.pseb.ac.in/indexmain.html के माध्यम से भी Punjab Board 10th Topper List 2023 देख सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप के जरिए भी टॉपर्स लिस्ट (Punjab Board 10th Topper List 2023) चेक कर सकते हैं. पिछले साल फिरोजपुर के सतिये वाला गांव की 15 साल की नैंसी रानी ने टॉप किया था. पहले और दूसरे रैंक धारकों ने समान अंक प्राप्त किए थे, हालांकि, नैन्सी छोटी होने के कारण उसे टाई-ब्रेकर फॉर्मूले के अनुसार टॉप रैंक दिया गया था. दूसरे स्थान पर रहने वाली संगरूर की दिलप्रीत कौर को भी 650 में से 644 अंक मिले थे. वहीं तीसरे स्थान पर 642 अकों के साथ संगरूर की कोमल प्रीत तीसरे स्थान पर रही थीं.

पिछले साल परीक्षा के लिए कुल 3,23,361 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 3,16,699 छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा पास की थी. लगभग 126 छात्र अनुत्तीर्ण हो गए, जबकि 2,475 छात्रों को PSEB कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा फिर से देनी पड़ी थी. बोर्ड ने विभिन्न कारणों से 317 छात्रों का रिजल्ट (Punjab Board 10th Result) रोक दिया था.

Punjab Board 10th Topper List 2023 ऐसे करें चेक
PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां Punjab Board 10th Topper List 2023 लिखा हो.
एक PDF फाइल खुलेगी.
Punjab Board 10th Topper List 2023 चेक करें और इसे सेव करें.

ये भी पढ़ें…
PSEB Punjab Board 10th Result 2023 Live: पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज, देखें यहां सबसे पहले अपडेट्स

Tags: Board result, Board Results, Pseb 10th result

[ad_2]

Source link