90s की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस का हीरो, पिता ने बर्थडे पर दिया कभी न भूलने वाला गम, बर्बाद हुई जिंदगी, हो गए गुमनाम

[ad_1]

नई दिल्ली. 90 के दशक के बॉलीवुड के कई एक्टर्स हैं जिन्होंने अपनी एक-दो फिल्मों से ही दर्शकों पर काफी गहरा असर छोड़ा था. ये एक्टर्स अब भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन आज भी दर्शक उनकी फिल्म और उनके गानों को भूल नहीं पाए हैं. साल 1992 में काजोल की डेब्यू फिल्म ‘बेखुदी’ से बॉलीवुड में एक ऐसे ही एक्टर ने कदम रखा था जिन्हें दर्शक आजतक भूले नहीं हैं. हालांकि, एक-दो फिल्म से पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने वाले इस एक्टर के 21वें जन्मदिन पर उनके पिता ने उन्हें ऐसा जख्म दिया, जिसे वह ताउम्र नहीं भूल पाए और फिल्मों की दुनिया से अचानक ही गायब हो गए.

आज जिस एक्टर की यहां बात कर रहे हैं, वह साल 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ से डेब्यू कर 1993 में फिल्म ‘रंग’ से शोहरत के शिखर पर पहुंचने वाले कमल सदाना है. कमल सदाना साल 1993 में आई फिल्म ‘रंग’ में 90 के दशक की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस दिव्या भारती संग नजर आए थे. इस फिल्म से एक्टर का स्टारडम सातवें आसमान पर पहुंच गया था. उसके बाद वह ‘फौजी’, ‘बाली उम्र को सलाम’, ‘हम सब चोर हैं’, ‘रॉक डांसर’, ‘मोहब्बत और जंग’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे.

पिता ने दिया कभी न भूलने वाला गम
कमाल सदाना फिल्ममेकर ब्रिज सदाना और एक्ट्रेस सईदा खान के बेटे हैं. 60 और 70 के दशक की मशहूर हीरोइन रही सईदा खान और ब्रिज सदाना के दो बच्चे- एक बेटा और एक बेटी थी. निर्देशक ब्रिज सदाना ने अपने बेटे कमल को उनके 21वें जन्मदिन पर कभी न भूले जाने वाला ऐसा जख्म दिया, जिससे शायद ये एक्टर आज भी उभर नहीं पाए होंगे.

पिता ने छल्ली किया मां का सीना
कमल सदाना अपने 21वें जन्मदिन की धूम-धाम से तैयारी कर रहे थे कि अचानक उन्हें एक कमरे से गोलियों की आवाज सुनाई दी, गोलियों की आवाज का पीछा करते हुए कमल जब उस कमरे में पहुंचे तो उनकी आंखों के सामने एक ऐसा मंजर था जिसे देख एक्टर के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने देखा कि उनके पिता ब्रिज उनकी मां सईदा खान और उनकी बहन पर बंदूक ताने खड़े हैं और उनकी बंदूक से निकली गोलियों ने उनकी बहन और मां का सीना चीर दिया.

पिता ने कर ली थी आत्महत्या
यहां तक कि उनके पिता ने उनपर भी गोलियां चलाई थीं, लेकिन एक्टर की खुशनसीबी थी कि वह बच गए. पत्नी और बेटी को गोली मारने के बाद कमल सदाना के पिता ब्रिज सदाना ने उसी बंदूक से खुदको गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. यंग एज में इतना कुछ झेलने के बाद कमल ने शादी तो कि लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी भी कुछ खास खुशहाल नहीं रही थी.

21 साल बाद टूटी शादी
21 साल तक शादीशुदा रहने के बाद कमल सदाना की पत्नी ने 2021 में उनसे तलाक ले लिया था. पत्नी से तलाक और निजी जिंदगी में इतना कुछ सहने के बाद कमल सदाना ने 2022 में 15 साल बाद पर्दे पर वापसी की. वह काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में नजर आए थे.

Tags: Bollywood actress, Entertainment Special, Kajol

[ad_2]

Source link