4 हज़ार रु से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ Nokia का पावरफुल स्मार्टफोन, महीने भर चलेगी बैटरी!

[ad_1]

हाइलाइट्स

Nokia 8210 4G की कीमत भारत में 3,999 रुपये रखी गई है.
नया फोन वायरलेस मोड के साथ एफएम रेडियो और एक Mp3 प्लेयर को भी स्पोर्ट करता है.
इसकी बैटरी एक बार चार्ज होने पर 27 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है.

नोकिया ने भारत में नया फीचर फोन नोकिया 8210 4जी को लॉन्च कर दिया है. खास बात ये है कि फोन की कीमत 4,000 रुपये से भी कम रखी गई है, और इसमें UniSoC मौजूद है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 3,999 रुपये रखी है, और इस फोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. ये फोन दो कलर ऑप्शन-रेड और डार्क ब्लू में आता है. नोकिया 8210 4G को अमेज़न इंडिया और नोकिया के इंडियन वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

फोन में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी मौजूद है, साथ ही इसमें रिमूवेबल बैटरी और बैक में सिंगल कैमरा मिलता है. इस कैंडी बार मोबाइल की बैटरी को लेकर दावा किया गया गया है कि ये करीब एक महीने के स्टैंडबाय टाइम के साथ आती है. ये सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी.

(ये भी पढ़ें-Tech Tips: बार-बार खत्म हो जाती है फोन की बैटरी, ऐसे चेक करें कहां हो रही है ज़्यादा खपत)

नोकिया के इस फोन में 2.8 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन Unisoc T107 SoC से लैस है, और इसमें ग्राहकों को 48MB की रैम और 128MB की स्टोरेज मिलती है, यूज़र्स इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ा सकते हैं.

कैमरे के तौर पर Nokia 8210 4G में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है. इसमें ग्राहकों को ब्लूटूथ V5 मिलता है.इसमें आपको स्नेक, टेट्रिस, ब्लैकजैक जैसे कई गेम्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे.  ये फोन ड्यूल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है.

27 दिनों तक चलेगी बैटरी!
पावर के लिए नोकिया के इस फोन में 1450mAh की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज होने पर 27 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है. साथ ही दावा किया गया है कि इसमें 4G नेटवर्क पर 6 घंटे तक का टॉकटाइम उपलब्ध कराया जाता है.

(ये भी पढ़ें-धांसू Trick: Telegram के ज़रिए किसी भी फोटो का Background हटा सकते हैं आप, ये है तरीका)

यह वायर्ड और वायरलेस मोड के साथ एफएम रेडियो और एक Mp3 प्लेयर को भी स्पोर्ट करता है. इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक भी शामिल है. साथ ही ये फोन माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ आता है. अडिशनल फीचर्स के तौर पर इसमें एक टॉर्च लाइट भी दी गई है. इसमें पावर, न्यूमेरिक और फंक्शन की भी मौजूद है.

Tags: Mobile Phone, Nokia, Tech news

[ad_2]

Source link