1980s की वो 5 क्लासिक फिल्में, जिन्होंने कमर्शियल मूवीज को पिलाया पानी, देख लेंगे तो ठनक जाएगा माथा

[ad_1]

home / photo gallery / entertainment / 1980s की वो 5 क्लासिक फिल्में, जिन्होंने कमर्शियल मूवीज को पिलाया पानी, देख लेंगे तो ठनक जाएगा माथा

बॉलीवुड में एक दौर ऐसा भी था, जब सामांतर या आर्ट फिल्में भी खूब बनाई जाती थीं और उन्हें बड़े चाव से देखते थे. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जैकी श्रॉफ, शम्मी कपूर, हेमा मालिनी, नीतू सिंह, श्रीदेवी जैसी बड़े कलाकारों को होते हुए भी लोग सामांतर सिनेमा की एक्ट्रेस-एक्ट्रेसेज को खूब पसंद किया जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है.

01

(फोटो साभारः Imdb)

बदलते वक्त के साथ बॉलीवुड में सिनेमा का कमर्शलिज़ैशन यानी बिजेनस और प्रॉफिट के नजरिए होने लगा. बड़े बजट की फिल्में बनने लगी. ऐसे में सामांतर और आर्ट सिनेमा पिछड़ते जा रहा है. लेकिन यहां हम आपको 1980 के दशक की 6 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ क्लासिक फिल्में बनी बल्कि इन फिल्मों में काम करने वाले कलाकार बॉलीवुड की कमर्शियल फिल्मों भी हिट साबित हुए. कौन-सी यह फिल्में और कौन हैं ये कलाकार आइए जाते हैं. (फोटो साभारः Imdb)

02

Chakra Movie

सबसे पहले बात करते हैं साल 1981 में आई फिल्म ‘चक्र’ की. फिल्म में लीड रोल स्मिता पाटिल ने निभाया. इसमें इरफान खान लीड रोल में थे. इसके लिए नसीरुद्दीन शाह, स्मिता पाटिल और बंसी चंद्रगुप्ता को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला. (फोटो साभारः Imdb)

03

Bazaar Movie

साल 1982 में आई ‘बाजार’ में भी स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह, फारुक शेख, सुप्रीया पाठक ने लीड और अहम रोल निभाए. इस फिल्म के सुप्रिया पाठक को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. यह फिल्म दुल्हन खरीदने-बेचने की बारे में थी. (फोटो साभारः Imdb)

04

namkeen Movie

संजीव कुमार, शर्मिला टैगोर, शबाना आजमी, वहीदा रहमान स्टारर ‘नमकीन’ साल 1982 में रिलीज हुई. फिल्म में तीन बहनों और एक ट्रक ड्राइवर की कहानी को बेहद पेचीदा और इंटरेस्टिंग तरीके से दिखाया गया. इस फिल्म ने कई कैटेगरी में कई अवॉर्ड जीते. संजीप कपूर, वहीदा रहमान, शर्मिला टैगोर उस दौर में भी कमर्शियल सिनेमा की स्टार एक्ट्रेस थीं. (फोटो साभारः Imdb)

05

Mandi movie

साल 1983 में आई ‘मंडी’ में भी स्मिता पाटिल, इरफान खान लीड और अहम रोल में थे. इनके अलावा, रत्ना पाठक शाह, स्मिता पाटिल भी अहम रोल में थी. यह एक कॉमेडी वैश्यावृति और राजनीति पर आधारित फिल्म है. इसे श्याम बेनेगल ने डायरेक्ट किया. बेस्ट आर्ट डायरेक्शन के लिए नीतिश रॉय को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स मिला. (फोटो साभारः Imdb)

06

paar movie

साल 1984 में आई नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी स्टारर ‘पार’ भी क्लासिक फिल्म मानी जाती है. फिल्म में एक पत्नी-पति की कहानी को बहुत ही खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है. बिहार के ग्रामीण परिवेश में बनी इस कहानी में कई पेंच देखनेको मिलते हैं. आखिरी सीन इमोशनल कर देता है. फिल्म केलिए 3 नेशनल और 1 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया. (फोटो साभारः Imdb)

07

Naseeruddin Shah shabana Azmi

स्मिता पाटिल, शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह, फारुक शेख ऐसे कलाकार रहे, जिन्होंने आर्ट सिनेमा के साथ-साथ कमर्शियल सिनेमा पर भी राज किया. शबाना और इरफान खान आज भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं और कई मेगाबजट फिल्मों का हिस्सा भी रहे हैं. (फोटो साभारः Imdb)

अगली गैलरी

अगली गैलरी

[ad_2]

Source link