12000 भारतीय सरकारी वेबसाइट्स को हैक करने की साजिश, अलर्ट के बाद एजेंसियां सतर्क

[ad_1]

हाइलाइट्स

भारतीय सरकारी वेबसाइट्स हो सकती हैं हैक
सरकारी एजेंसी ने जारी किया है अलर्ट
इंडोनेशिया के हैकर्स का नाम सामने आया

नई दिल्‍ली.  12000 भारतीय सरकारी वेबसाइट को इंडोनेशिया साइबर हैकरों द्वारा हैक किए जाने खतरे के मद्देनजर गृह मंत्रालय इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर ने महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया है. I4C यानि इंडियन साइबर क्राइम कार्डिनेशन सेंटर ने यह अलर्ट भारत सरकार की संस्था सीईआरटी यानि कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम को जारी किया है. भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक 12000 सरकारी वेबसाइट में केंद्र सरकार की और अलग-अलग प्रदेश सरकारों की वेबसाइट है

जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक यह हैकिंग ग्रुप इंडोनेशिया स्थित है जिसका नाम है हैक्टिविस्ट इंडोनेशिया. हैकरों द्वारा इन 12000 सरकारी वेबसाइट की सूची भी बनाई गई है जिसको लेकर भारत में संबंधित साइबर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. अलर्ट में यह भी कहा गया है हैकर इस तरीके से निशाना सरकारी वेबसाइटों को बना रहे हैं वेबसाइट खोलते ही बंद हो जाएगी

Tags: Alert, Hackers, Hacking, Indian security agencies, Indonesia

[ad_2]

Source link