राहुल गांधी के आरोपों पर BJP का पलटवार, रविशंकर प्रसाद बोले- पिछड़ों का किया अपमान, देशभर में करेंगे आंदोलन

[ad_1]

नई दिल्ली. राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने के बाद शनिवार को जहां अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला, तो वहीं बीजेपी की तरफ से भी अब उन पर पलटवार किया गया है. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी के आरोपों को झूठा और बेबुनियाद करार दिया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने जानबूझ कर पिछड़ों का अपमान किया और बीजेपी इस अपमान के बदले देश भर में राहुल गांधी के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन करेगी.

बीजेपी सांसद ने कहा, ‘राहुल गांधी को 2019 में दिए गए उनके एक भाषण पर सजा हुई है. उन्होंने कहा था सारे मोदी चोर क्यों होते हैं. आज अपनी प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कहा कि मैं सोच समझ कर बोलता हूं. राहुल गांधी अगर सोच-समझ कर बोलते हैं तो भाजपा ये मानती है कि राहुल गांधी ने जानबूझ कर पिछड़ों का अपमान किया और भाजपा इसकी भर्त्सना करती है.’

‘राहुल गांधी ने माफी नहीं मांगी तो सज़ा हुई’
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर पिछड़े समाज के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा, ‘पिछड़े समाज को उन्होंने गाली दी और बेइज्जत किया. आपको गाली देने का अधिकार है तो पीड़ित पक्ष को कोर्ट जाने का अधिकार है. राहुल गांधी ने माफी नहीं मांगी तो सजा हुई. इस मामले का अडानी प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है.’

ये भी पढ़ें- सांसदी छिनने पर पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी- देश के लिए लड़ता रहूंगा, जेल जाने का डर नहीं

बीजेपी सांसद ने कहा, ‘देशभर में 32 लोग अयोग्य करार दिए गए हैं, इसमें 6 लोग भाजपा के भी हैं. राहुल गांधी नाखून कटाकर शहीद होना चाहते हैं. इस प्रकरण को भुनाने की कोशिश की जा रही है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक में लाभ लेने के लिए राहुल गांधी को बलिदानी बताने की सोची समझी साजिश है. या फिर कांग्रेस में कोई अलग साजिश चल रही है- राहुल गांधी हटाओ कांग्रेस बचाओ…’

‘राहुल गांधी ने आज फिर झूठ बोला’
रविशंकर प्रसाद ने इसके साथ ही कहा, ‘आज राहुल गांधी ने फिर झूठ बोला कि मैंने लंदन में कुछ नहीं कहा था. राहुल गांधी ने लंदन में कहा था कि भारत में लोकतंत्र कमजोर हो रहा है और यूरोपियन देश ध्यान नहीं दे रहे हैं. झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत हो चुकी है. राहुल गांधी जैसे ही चुनाव हारते हैं विदेश में जाकर भारत के लोकतंत्र का विलाप करते हैं. विदेश में जाकर राहुल गांधी क्या-क्या नहीं बोलते हैं ….भारत को राष्ट्र नहीं राज्यों का संघ बोलते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा जीवन ईमानदारी की खुली किताब है, एक धब्बा नहीं है, 9 साल से भारत के प्रधानमंत्री हैं और देश आगे बढ़ रहा है. राहुल गांधी को शर्म नहीं आती है करप्शन की बात करते हुए भ्रष्टाचार के मामले राहुल खुद बेल पर हैं और दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे हैं.’

Tags: BJP, Rahul gandhi, Ravi shankar prasad

[ad_2]

Source link