यशस्वी बवाल है… 1000वें आईपीएल मैच को बनाया यादगार, ब्रैंडन मैकुलम 15 साल बाद याद आए

[ad_1]

हाइलाइट्स

यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंदों पर जड़ा आईपीएल करियर का पहला शतक
यशस्वी जायसवाल ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आईपीएल के 1000वें मैच को यादगार बना दिया. 21 साल के युवा बैटर ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस (MI v RR) के खिलाफ करियर का पहला आईपीएल शतक जड़ा. लेफ्ट हैंड बैटर यशस्वी के शानदार शतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट पर 212 रन बनाए. यशस्वी ने वानखेड़े स्टेडियम में चारों ओर शॉट लगाए. वह आईपीएल में शतक जड़ने वाले भारत के तीसरे अनकैप्ड खिलाड़ी बने गए हैं. यशस्वी के शतक जड़ने के बाद ब्रैंडन मैकुलम क्यों याद आने लगे? चलिए हम आपको बताते हैं.

दरअसल, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकलम ने आईपीएल के पहले एडिशन में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए पहले ही मैच में 158 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. मैकुलम ने आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले को अपने शतक से यादगार बना दिया था. यशस्वी ने भी 1000वें मैच में शतक ठोककर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. यशस्वी से पहले बतौर अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडे और पॉल वालथैटी आईपीएल में शतक जड़ चुके हैं. मनीष पांडे ने 2009 और पॉल वालथ्टी ने 2011 में यह उपलब्धि हासिल की थी.

यह भी पढ़ें:सीएसके के ओपनर ने कोहली को पछाड़ा, लगाई 5वीं हाफ सेंचुरी, यशस्वी जायसवाल- डुप्लेसी से टक्कर

MS Dhoni 20th Over IPL History: कोई नहीं है टक्कर में… 290 गेंद, 709 रन, आईपीएल में 20वें ओवर के बादशाह हैं एमएस धोनी

Tags: Chennai super kings, IPL 2023, Rajasthan Royals, Yashasvi Jaiswal



[ad_2]

Source link