पापड़ बेचने से लेकर पद्मश्री सम्मान तक, इमोशनल है सुपर-30 के फाउंडर आनंद कुमार की असल जिंदगी की कहानी

[ad_1]

नई दिल्ली. सुपर-30 के फाउंडर और मैथ गुरु बिहार के आनंद कुमार (Anand Kumar) को पद्मश्री सम्मान (Padma shri award 2023) मिला है. बुधवार शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह सम्मान दिया. गणितज्ञ और शिक्षक आनंद कुमार ने गरीब बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया है. आनंद कुमार का जन्म भी एक गरीब परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्षों को देखा और कई कठिन परिस्थितियों का सामना किया. गरीब बच्चों की जिंदगी संवारने के लिए उन्होंने काफी काम किया है.

पद्म श्री से सम्मानित सुपर 30 शैक्षिक कार्यक्रम के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा,’पिता के देहांत के बाद मैंने पापड़ बेचना शुरू किया. तब मुझे ऐसा लगा कि देश में मुझसे भी ज्यादा प्रतिभाशाली बच्चे हैं, लेकिन सुविधा नहीं मिलने के कारण वे पढ़ नहीं पाते. तब मैंने सुपर 30 की शुरूआत की, जिसमें 30 बच्चों को हर साल घर में रखकर खिला-पिला कर पढ़ाने की व्यवस्था की.

Tags: Padma awards, Super 30



[ad_2]

Source link