‘उसमें रैप-वैप डाल कर के…’ अलका याग्निक को नहीं भाया ‘चोली के पीछे’ का नया वर्जन! इला अरुण भी हुई थीं नाराज

[ad_1]

मुंबईः करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्टारर ‘क्रू’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है और अभी भी फिल्म की कमाई जारी है. इसी के साथ फिल्म का गाना ‘चोली के पीछे क्या है’ भी काफी चर्चा में है. गाने में मूल आवाज इला अरुण और अलका याग्निक की ही रखी गई है, लेकिन गाने में बीच-बीच में रैप का इस्तेमाल किया गया है. फिल्म की रिलीज से पहले इला अरुण ने अपने गाने के नए वर्जन को लेकर नाराजगी जताई थी और अब अलका याग्निक ने हाल ही में फिल्म क्रू में इस्तेमाल किए गए अपने गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ के रीमिक्स वर्जन पर कमेंट किया है.

बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने गानों में रैप के इस्तेमाल के चलन का जिक्र किया. हालांकि, चोली के पीछे क्या है में रैप के इस्तेमाल को उन्होंने स्वीकार कर लिया, क्योंकि गाने में उन्हीं की आवाज इस्तेमाल की गई है. संजय दत्त और माधुरी दीक्षित स्टारर ‘खलनायक’ के अपने गाने की लोकप्रियता के बारे में अलका ने बस इतना कहा कि यह बहुत लोकप्रिय है.

गाने के बारे में बात करते हुए अलका याग्निक ने कहा- ‘क्या कमेंट करूं उसके ऊपर? वो गाना बहुत पॉपुलर है. पहले भी बजता था बहुत, अभी भी बज रहा है. मैंने बोला कि ठीक है हमारा गाना है, हमारे आवाज में ही है रीमिक्स. बज रहा है, बजने दो अच्छा ही है. ये एक हिट सॉन्ग है. उसमें रैप-वैप डाल करके, ठीक है यार. ये जमाना ही है, ये चल ही रहा है. ये दौर ही ऐसा है.’

इंटरव्यू में आगे अलका याग्निक ने रैप सॉन्ग्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- ‘नया कुछ नहीं कर रहे हैं, बस रिदम पैटर्न चेंज कर रहे हैं. बीच में रैप डाल देते हैं. बोलते हैं गाना हिट है. अरे वो हिट ही था, लेकिन लता दीदी, आशा दीदी के गाने भी उठा रहे हैं. वो उस इरा के गाने थे. उनको जब तहस-नहस करते हैं तो तकलीफ होती है. वो मास्टरपीस थे, उनके साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए.’

Tags: Alka Yagnik, Bollywood, Entertainment

[ad_2]

Source link