WTC Final: शार्दुल या अश्विन में से कौन हो प्‍लेइंग-XI में, उलझन में टीम इंडिया, दोनों के अपने-अपने प्‍लस प्‍वाइंट

[ad_1]

नई दिल्‍ली. आईपीएल 2023 के ‘मारधाड़’ भरे खेल के बाद अब वक्‍त भारतीय प्‍लेयर्स के धैर्य और तकनीक की कड़ी परीक्षा का है. वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल (World Test Chanpionship Final) भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 7 जून से इंग्‍लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाना है. चूंकि मामला आईसीसी ट्रॉफी है, ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के लिए कोई कसर बाकी रखने को तैयार नहीं हैं. रोहित‍ शर्मा ब्रिगेड की नजर ‘फाइनल पंच’ मारकर ICC ट्रॉफी का अपना कई साल का ‘सूखा’खत्‍म करने पर है. इससे पहले टीम ने 2021 में फाइनल में स्‍थान बनाया था लेकिन उसे न्‍यूजीलैंड से हारना पड़ा था.

आईपीएल से फुर्सत पाने के बाद ‘नेशनल ड्यूटी’ निभाने के लिए दोनों टीमों के प्‍लेयर्स इंग्‍लैंड पहुंच चुके हैं और गहन अभ्‍यास में जुटे हैं. WTC Final के लिए भारतीय टीम के सामने एक अहम गुत्‍थी प्‍लेइंग-XI तय करने की है.

प्‍लेइंग इलेवन के 9 स्‍थान तो लगभग तय है लेकिन विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को खिलाएं या आक्रामक ईशान किशन को और आर. अश्विन या शार्दुल ठाकुर में किस पर दांव लगाए, यह दो बड़े सवाल उसके सामने हैं. मैच में कप्‍तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा,विराट कोहली,अजिंक्‍य रहाणे,रवींद्र जडेजा,मो. शमी, उमेश यादव और मो. सिराज का खेलना तय है.

विकेटकीपर के तौर पर ईशान को मिल सकता है मौका
माना जा रहा है कि बाएं हाथ के बैटर और आक्रामक खेल के कारण विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को 11 खिलाड़ियों में जगह मिल सकती है.यदि ऐसा हुआ तो ईशान इस मैच से अपने टेस्‍ट करियर का आगाज करेंगे. समस्‍या अश्विन/शार्दुल से किसी एक खिलाड़ी के चयन में आ रही है. इन दोनों के ही अपने-अपने प्‍लस प्‍वाइंट हैं.’ शार्दुल अपनी स्विंग बॉलिंग और बल्‍लेबजी से अपना दावा पेश कर रहे हैं. दूसरी ओर ओवल के विकेट में स्पिन गेंदबाजों की मदद की संभावना देखते हुए अश्विन का रोल भी अहम हो सकता है. पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का भी मानना है कि विकेट के ड्राई होने की स्थिति में भारत के लिए दो स्पिनर के साथ उतरना अच्‍छा होगा.

VIDEO: टीम इंडिया के प्लेइंग-XI की झलक दिखी, दोहरा शतक जड़ने वाला बाहर! शास्त्री बोले- अगर 2…

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 114 विकेट ले चुके अश्विन
अब तक 8 टेस्‍ट खेल चुके शार्दुल (Shardul Thakur) ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ केवल एक टेस्‍ट खेला है जिसमें उन्‍होंने 7 विकेट हासिल किए थे. बैटिंग में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं. दूसरी ओर, मौजूदा भारतीय टीम में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर होने के साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन (Ashwin) 22 टेस्‍ट में 28.36 के औसत से 114 विकेट ले चुके हैं. हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उसी के मैदान पर उनका रिकॉर्ड अच्‍छा नहीं है जहां उन्‍होंने 10 टेस्‍ट में 42.15 के औसत से 39 विकेट लिए हैं. यह बात भी ध्‍यान में रखनी होगी कि फाइनल इंग्‍लैंड में हो रहा है जहां अश्विन का गेंदबाजी रिकॉर्ड अच्‍छा है, उन्‍होंने यहां 7 मैचों में 28.11 के औसत से 18 विकेट लिए हैं. बैटिंग के भी अश्विन माहिर हैं और टेस्‍ट में 5 शतक जमा चुके हैं.

Tags: India vs Australia, Ravichandran ashwin, Shardul thakur, WTC Final

[ad_2]

Source link