WTC Final : पाकिस्‍तानी दिग्‍गज वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाजों को दिया कामयाबी का ‘गुरु मंत्र’

[ad_1]

नई दिल्‍ली. नई दिल्‍ली. India vs Australia: वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) मैच बुधवार, 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला जाएगा. WTC के Final का नतीजा तय करेगा कि विजेता ट्रॉफी पर किस टीम का कब्‍जा होता है.भारतीय टीम दूसरी बार WTC Final में पहुंची है. टीम ने 2021 में भी फाइनल में स्‍थान बनाया था लेकिन उसे न्‍यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्‍तान ही दिग्‍गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने फाइनल के पहले भारतीय गेंदबाज को कामयाबी के लिए ‘सब्र’ का गुरुमंत्र दिया है.

WTC के फाइनल में भारत की तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्‍मद सिराज (Mohammed Siraj) के कंधों पर होगी. इनका साथ देने के लिए संभवत: शार्दुल ठाकुर या उमेश यादव को प्‍लेइंग XI में जगह दी जा सकती है. शमी और सिराज-दोनों ही आईपीएल-2023 के शानदार प्रदर्शन के बाद आत्‍मविश्‍वास से भरे हुए हैं, ऐसे में फाइनल में भारतीय फैंस की नजर, टीम के तेज गेंदबाजी के प्रदर्शन पर टिकी है.

शुरुआती ओवर्स में अतिरिक्‍त रन नहीं दें
पाकिस्‍तान के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि भारतीय बॉलर्स को अपने स्‍पैल में जरूरत से अधिक शॉर्ट बॉल फेंकने से बचना होगा.उन्‍होंने कहा, ‘ये गेंदबाज अनुभवी हैं और इन्‍हें नई गेंद से दिशा नहीं भटकनी चाहिए. आपको विपक्षी बैटरों को अधिक से अधिक गेंदें खिलाने पर ध्‍यान केंद्रित करना होगा.’पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि शुरुआत के 10 से 15 ओवर में गेंद स्विंग होती है, ऐसे में तेज गेंदबाज के तौर पर इन शुरुआती ओवर्स में अतिरिक्‍त रन मत दीजिए.’

भारतीय बॉलर्स को अति उत्‍साही होने से बचना होगा
उन्‍होंने कहा, ‘(शुरुआत में)अगर विकेट में उछाल है तो अति उत्‍साही होने से बचना होगा क्‍योंकि ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज आपसे यही चाह रहे होंगे.’वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाजों को अहम सलाह देते हुए ऑस्‍ट्रेलिया के टॉप बैटिंग आर्डर के खिलाफ सब्र रखने को कहा है. उन्‍होंने कहा कि यह पिच आमतौर पर उपमहाद्वीप की टीमों को मदद करती है लेकिन हमने जब भी यहां का टूर किया है..यह हमेशा अगस्‍त माह का अंत या सितंबर माह की शुरुआत का समय रहा है.

उन्‍होंने कहा कि इससे अलग यह समय जून का है, इसके अलावा बॉल भी अलग (Dukes) होगी. इस मुकाबले के लिए ‘डयूक बॉल’ का इस्तेमाल होगा जो भारत में चलने वाली SG और ऑस्ट्रेलिया में चलने वाली कूकाबुरा से अलग होगी.वसीम अकरम की गिनती पाकिस्‍तान ही नहीं, दुनिया के सर्वकालीन सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजों में की जाती है. 104 टेस्‍ट में 414 (औसत 23.62), और 356 वनडे में 502 विकेट (औसत 23.52) उनके नाम पर दर्ज हैं. गेंद को स्विंग कराने के कला में महारत के कारण उन्‍हें ‘स्विंग का सुल्‍तान’ कहा जाता था.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Wasim Akram, WTC Final

[ad_2]

Source link