Wpl 2023 mi w vs gg w harmanpreet kaur blistering fifty against gujarat giants register big win

[ad_1]

हाइलाइट्स

wpl 2023 के पहले मुकाबले में मुंबई ने गुजरात पर धमाकेदार जीत दर्ज की
कप्तान हरमनप्रीत ने गुजरात के खिलाफ तूफानी फिफ्टी बनाई

नई दिल्ली. बीसीसीआई की बहुचर्चित महिला टी 20 लीग का आगाज शनिवार 4 मार्च को मुंबई में हुई. वूमन प्रीमियर लीग के पहले ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार आगाज करते हुए गुजरात जाइंट्स को धो डाला. कप्तान हरमनप्रीत कौर की तूफानी फिफ्टी के दम पर मुंबई की टीम ने 5 विकेट पर 207 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. गुजरात की टीम इस लक्ष्य के आगे बेबस नजर आई और महज 64 रन पर ही टीम सिमट गई. बेथ मूनी रिटायर्ट हर्ट हुई और बल्लेबाजी करने नहीं उतर पाई.

वूमन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी चुनी. यस्तिका भाटिया के रूप में टीम को पहला झटका महज 15 रन पर लगा. इसके बाद हेली मैथ्यू और नेट सीवर ने मोर्चा थामा और दे दना दन शॉट्स लगाते हुए स्कोर 69 रन तक पहुंचाया. सीवर 23 रन बनाकर आउट हुई और मैदान पर एंट्री हुई कप्तान हरमनप्रीत कौर की. उन्होंने महज 30 गेंद पर 14 चौके जमाते हुए 60 रन ठोक डाले. पहले मैथ्यूज 47 रन पर और फिर कप्तान आउट हुई. इसके बाद एमिली केर ने 24 गेंद पर नाबाद 45 रन बनाते हुए स्कोर को 207 रन तक पहुंचा दिया.

गुजरात की टीम हुई पस्त

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम बुरी तरह से लड़खड़ाई. टीम को पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही बड़ा झटका लगा जब कप्तान बेथ मूनी बिना कोई रन बनाए रिटायर हर्ट हो गई. ओवर की आखिरी गेंद पर हरलीन देओल आउट हो गई और फिर विकटों झड़ी लग गई. एश्ले गार्डनर, मेघना फिर सदरलैंड्स देखते ही देखते स्कोर 1 रन पर 1 विकेट से 23 रन पर 7 विकेट हो गया. 64 रन के स्कोर पर टीम ने 9वां विकेट गंवाया और मुकाबला 143 रन से मुंबई ने जीत लिया. बेथ मूनी रिटायर हर्ट हुई और खेलने नहीं उतरी. साइकिया इशाक ने 3.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए.

Tags: Harmanpreet kaur, Women’s Premier League

[ad_2]

Source link