Wpl 2023 gujarat giants vs mumbai indians skipper harmanpreet kaur hit 7 consecutive boundary in womens premier league

[ad_1]

नई दिल्‍ली. भारत की वूमेंस प्रीमियर लीग के सीजन-1 के पहले ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया है. हरमनप्रीत कौर ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान बैक टू बैक सात चौके जड़ दिए. कप्‍तान ने विरोधी टीम के बॉलर्स की इतनी तुड़ाई कर दी कि वो भारतीय बैटर से बचने के तरीके खोजते हुए नजर आए. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर हरमनप्रीत कौर ने 216 से अधिक की स्‍ट्राइकरेट से खेलते हुए 65 रन ठोक दिए.

अपनी पारी में हरमनप्रीत  कौर ने 30 गेंदों का इस्‍तेमाल किया. इस दौरान उन्‍होंने 14 चौके ठोक दिए. यानी 65 में से 56 रन भारतीय कप्‍तान ने महज चौकों से ही बना दिए. 15वें ओवर में हरमनप्रीत कौर ने पहले मौनिका पटेल के ओवर की तुड़ाई शुरू की. उन्‍होंने इस ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर चौका लगाया. इसे बाद नए ओवर की दूसरी गेंद से कौर एक बार फिर स्‍ट्राइक पर आ गई.

स्‍टार तेज गेंदबाज ने रचाया ब्‍याह, वाइफ संग शेयर की प्‍यार भरी पिक्‍चर्स, डेब्‍यू पर गेंद से मचा दी थी तबाही

बेंच पर बैठा ऋषभ पंत जैसा बल्‍लेबाज, बार-बार हो रहा है रोहित-द्रविड़ की बेरुखी का शिकार, पानी पिलाने को मजबूर

यह ओवर आईपीएल की सबसे अमीर विदेशी क्रिकेटर एशले गार्डनर डाल रही थी. हरमनप्रीत कौर ने इस ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर चौका ठोक दिया. हरमनप्रीत कौर के शानदार प्रदर्शन के अलावा मुंबई इंडियंस की तरफ से ओपनिंग बैटर हेली मैथ्‍यूज ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए.

मध्‍यक्रम की बैटर एमिलिया केर ने 187 की स्‍ट्राइकरेट से 24 गेंदों पर 45 रन ठोक दिए. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 207 रन बाए.

Tags: Harmanpreet kaur, Women cricket, Women’s Premier League

[ad_2]

Source link