World Cup: पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचना मतलब टाइटल… रिकॉर्ड देखा या नहीं, 4 साल पहले कोहली को लगा था झटका

[ad_1]

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच जारी है. बुधवार को टूर्नामेंट के 16वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान पर 149 रन से बड़ी जीत दर्ज की. इसी के साथ कीवी टीम पाॅइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. यह न्यूजीलैंड की लगातार चौथी जीत है. मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 288 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया. ग्लेन फिलिप्स ने 71 रन की बेहतरीन पारी खेली. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 34.4 ओवर में 139 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. अपने अंतिम मैच में अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. ऐसे में चेन्नई में एक बार फिर अफगान टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, पर न्यूजीलैंड के आगे उसकी एक ना चली.

वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट टेबल की बात करें, तो न्यूजीलैंड के 4 मैच में 8 अंक हैं और वह टॉप पर है. टीम इंडिया ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की. 6 अंक के साथ भारतीय टीम दूसरे पायदान पर है. न्यूजीलैंड और भारत को छोड़कर वर्ल्ड कप 2023 में अन्य 8 टीमों को कम से कम एक मैच में हार मिल चुकी है. लेकिन वर्ल्ड कप की टॉप टीम के लिए पिछले 3 सीजन अच्छे नहीं रहे हैं. जिस टीम ने 2011, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप के पॉइंट टेबल में टॉप किया. वह टाइटल नहीं जीत सकी. ऐसे में इन आंकड़ों से न्यूजीलैंड से लेकर टीम इंडिया तक को परेशानी हो सकती है.

आज बांग्लादेश से होनी है भिड़ंत
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के अपने चौथे मुकाबले में आज पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया यह मुकाबला जीतकर एक बार फिर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच सकती है. बांग्लादेश ने अब तक 3 मैच खेले हैं. एक में उसे जीत मिली है, जबकि 2 में हार. टीम 2 अंक के साथ टेबल में छठे नंबर पर है. पहले बात 2019 वर्ल्ड कप की. यह भी 2023 की तरह राउंड रॉबिन के आधार पर खेला गया था. विराट काेहली की अगुआई में टीम ने 9 में से 7 मैच जीते. एक में हार मिली जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं आया. लेकिन भारतीय टीम सेमीफाइनल में इस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सकी. न्यूजीलैंड से हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. यह मैच एमएस धोनी का इंटरनेशनल करियर का अंतिम मैच भी साबित हुआ.

2015 में भारत और न्यूजीलैंड टॉप पर
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से 2015 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था. 14 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया था. ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड ने अपने सभी 6 मैच जीते जबकि ग्रुप-बी में एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम भी सभी 6 मैच जीतने में सफल रही. दोनों टीमें अपने-अपने ग्रुप में टाॅप पर थीं, लेकिन खिताब नहीं जीत सकीं. टीम इंडिया सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई. वहीं कंगारू टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर कब्जा किया.

रिंकू सिंह 26 गेंद खेलकर भी नहीं लगा सके छक्के, मिली करारी हार, भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी बेकार

पाकिस्तान की टीम शीर्ष पर रही
2011 वर्ल्ड कप भी 2015 के फॉर्मेट के आधार पर खेला गया. 2 ग्रुप में 7-7 टीमें थीं. ग्रुप-ए में पाकिस्तान ने 6 में से 5 मैच जीते तो साउथ अफ्रीका को भी ग्रुप-बी में 5 मैच में जीत मिली. लेकिन 2011 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में तो साउथ अफ्रीका को क्वार्टर फाइनल में हार मिली थी. अब देखना होगा क्या पिछले 3 सीजन से चला आ रहा यह सिलसिला 2023 में खत्म होता है या नहीं.

Tags: New Zealand, Rohit sharma, Team india, World cup 2023

[ad_2]

Source link