WhatsApp में डिलीट हुए मीडिया फाइल्स को ऐसे करें रिस्टोर, यहां जानें तरीका

[ad_1]

हाइलाइट्स

WhatsApp का इस्तेमाल पर्सनल और ऑफिशियल दोनों ही कामों के लिए होता है
वॉट्सऐप में मीडिया फाइल्स और बाकी डेटा का बैकअप क्रिएट होता है
हम यहां आपको डिलीट हुए मीडिया फाइल्स को रिस्टोर करने का तरीका बता रहे हैं

नई दिल्ली. WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. कोरोना के बाद से खासतौर पर इसका उपयोग ना केवल अब दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करने के लिए करते हैं बल्कि ऑफिस के लिए भी इसका काफी इस्तेमाल करते हैं. चूंकि, वॉट्सऐप में लोग टेक्स्ट के अलावा फोटोज और वीडियोज को भी सेंड करते हैं. ऐसे में स्टोरेज कई बार फुल हो जाता है और लोग धोखे से जरूरी फोटोज और वीडियोज को भी स्टोरेज खाली करने के चक्कर में डिलीट कर बैठते हैं. अगर आपने भी गलती से फोटोज और वीडियोज को डिलीट कर दिया है तो इसे रिस्टोर करने का तरीका हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.

WhatsApp में फिलहाल आधिकारिक तौर पर इन मीडिया फाइल्स को रिकवर करने का कोई सीधा तरीका नहीं मिलता. लेकिन, कुछ तरीके जरूर हैं, जिनसे फोटोज और वीडियोज को रिकवर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: क्या है WhatsApp का Create Call Link फीचर और इससे यूज़र्स को क्या होगा फायदा?
फोन गैलरी से करें रिकवर 

वॉट्सऐप बाय डिफॉल्ट सभी फोटोज और वीडियोज को फोन की गैलरी में सेव करता है. ऐसे में अगर आपने किसी को मीडिया भेजा है और चैट से डिलीट किया तब भी फोटोज डिवाइस गैलरी में सेव होते हैं.

Google Drive या iCloud से करें रिकवर

वॉट्सऐप मीडिया फाइल्स को एंड्रॉयड में गूगल ड्राइव पर और iOS यूजर्स के लिए iCloud पर बैक अप करता है. ऐसे में अगर डेली बैकअप के बाद मीडिया डिलीट हो जाता है तो आप मीडिया फाइल्स को Google Drive या iCloud से रिकवर कर सकते हैं. बैकअप से रिकवर करने के लिए आपको-

पहले वॉट्सऐप को अनइंस्टॉल करना होगा.

इसके बाद सेम फोन नंबर सेट करना होगा.

इसके बाद सेटअप के दौरान बैकअप से डेटा रिस्टोर करने का ऑप्शन मिलेगा. आपको इसे एक्सेप्ट करना है.

सेटअप पूरा होने के बाद आपके मीडिया फाइल्स बैकअप से डिवाइस में स्टोर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: WhatsApp ला रहा ये दो नए फीचर, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज
WhatsApp मीडिया फोल्डर को करें चेक

मीडिया फोल्डर से वॉट्सऐप मीडिया को रिस्टोर करने का ऑप्शन केवल एंड्रॉयड यूजर्स को मिलता है.

इसके लिए सबसे पहले file explorer ऐप को ओपन करना होगा.

फिर रूट डायरेक्टरी से WhatsApp फोल्डर पर जाना होगा.

इसके बाद मीडिया फोल्डर और WhatsApp Images फोल्डर के अंदर जाना होगा.

आपको यहां रिसीव हुए इमेज दिखाई देंगे.

इसके बाद sent फोल्डर में जाकर आप डिलीट किए हुए फोटोज को देख पाएंगे.

Tags: Tech news hindi, Tech Tricks, Tips and Tricks, WhatsApp Features

[ad_2]

Source link